आदर्श ग्राम योजना के तहत ग्राम पंचायत चाड़ा में विशेष कैम्प का आयोजन

5

दैनिक रेवांचल टाइम्स,बजाग – आकांक्षी विकासखण्ड बजाग़ में आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत चाड़ा में हितग्राहियों के लिए एक विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प का मुख्य उद्देश्य जनमन योजना के तहत लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना रहा। कैम्प के दौरान विशेष रूप से आधार कार्ड निर्माण और अद्यतन की प्रक्रिया की गई, जिसमें 18 नए आधार कार्ड बनाए गए और कई पुराने आधार कार्डों को अपडेट किया गया। इसके अलावा, करीब 28 जाति प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन प्राप्त किए गए, जिससे ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में सहायता मिलेगी। कैम्प में ई-केवाईसी की प्रक्रिया भी संपन्न की गई और बैंक के बीसी एजेंट्स के माध्यम से 30 लोगों के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के फार्म भरे गए। कैम्प का आयोजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बजाग के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें बजाग एश्पिरेशनल ब्लॉक फेलो डॉ.विकास जैन और राज्य वित्तीय समावेशन समन्वयक श्री मोहम्मद आदिल, माइक्रो सेव कंसल्टिंग की टीम के सदस्य मौजूद रहे। कैम्प में ग्राम पंचायत चांदा के सरपंच श्री गोविंद बोरकर, सचिव तथा ग्राम रोजगार सहायक भी उपस्थित रहे और उन्होंने इस पहल में सक्रिय रूप से भाग लिया। इस कैम्प का आयोजन ग्रामीणों के बीच सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उनकी सुविधा के लिए किया गया, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि गांवों के लोग सरकार की योजनाओं का सही लाभ उठा सकें। आयुष्मान कार्ड, संबल कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र,साथ ही प्रधानमंत्री जन मन योजना के अंतर्गत आने वाले विभिन्न योजनाओं के लगभग 78 फॉर्म भी हितग्राहियों के भरे गए और सभी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिलाने के लिए पंचायत स्तर से प्रयास किए गए।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.