नवनिर्मित कॉलेज भवन में गुणवत्ता की अनदेखी, एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन
दैनिक रेवांचल टाइम्स अजनिया मंडला जिले के बिछिया विकासखंड अंतर्गत अंजनिया ग्राम पंचायत में करोड़ों की लागत से बन रहे नवनिर्मित कॉलेज भवन में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। तकनीकी ठेकेदार के द्धारा मानकों के अनुरूप कार्य किया गया है ।जिसमें नवनिर्मित कॉलेज भवन की बिल्डिंग में दरारें दिखाई देने लगी है इस संबंध में अखिल भारतीय विघार्थी परिषद् ने मंगलवार को विद्यालय छात्रों के साथ मिलकर उप-तहसील अंजनिया का घेराव किया है और नायाब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर उचित जांच की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक बिछिया जनपद पंचायत के अंजनिया ग्राम मेेें नवनिर्मित कॉलेज भवन में भारी अनियमितताएं का मामला सामने आया है l कॉलेज का निर्माण अभी पूरा भी नही हो पाया है इसके पहले ही दीवारों में दरारें दिखाई दे रही हैl वहीं नवनिर्मित भवन की छत से पानी टपक रहा है बताया जाता है कि कॉलेज का निर्माण कार्य बीते एक साल पूर्व ही चालू हुआl जिसमें और अब भी छ : महीने के बाद भवन बनकर तैयार होने की बात की जा रही है

संगठन ने ज्ञापन में बताया है कि अंजनिया में बन रहे नवनिर्मित कॉलेज भवन को जल्द ही तैयार कर वर्तमान में संचालित महाविद्यालय के हेंड ओवर किया जाए l इसके अलावा छात्र संगठन नें भवन में जो गुणवत्ताविहीन कार्य किया गया है उसकी उच्च स्तरीय जांच अधिकारियों से कराने की मांग की है l अन्यथा वह जल्द ही सड़क पर उतरकर आंदोलन की चेतावनी भी दी l

ज्ञापन सौंपने के दौरान महाविद्यालय से विघार्थीगण एबीवीपी के कार्यकर्ता सहित बिछिया तहसीलदार, अंजनिया नायाब तहसीलदार , और चौकी अंजनिया पुलिस मौजूद रही l