बजाग अनुभाग के शिक्षण संस्थानों और स्वास्थ्य सेवाओं पर निगरानी रखेंगे हल्का पटवारी,

146

“एसडीएम रामबाबू देवांगन की अभिनव पहल ”

स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में सुधार किए जाने की कवायद

पटवारियों की जांच रिपोर्ट के मुताबिक तय की जायेगी जवाबदेही

मध्यान्ह भोजन में लगातार मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए एसडीएम ने जारी किये आदेश

दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग- संयुक्त तहसील कार्यालय में पदस्थ एसडीएम रामबाबू देवांगन ने सरकारी शिक्षण संस्थानों एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर लगाम लगाने की दिशा में सार्थक कदम उठाने की कवायद शुरू की है इसके तहत उन्होंने
मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता सुधारने के लिये अभिनव पहल की है। एसडीएम बजाग ने सभी पटवारियों के लिए आदेश जारी किया है की वे अपने हल्के में आने वाले स्कूल,छात्रावास एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में जाकर मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण करेंगे। दरअसल बजाग तहसील क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में मध्यान्ह भोजन को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी जिसे ध्यान में रखते हुए एसडीएम ने सभी पटवारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। एसडीएम रामबाबू देवांगन ने बताया की हल्का पटवारी अपने अपने क्षेत्र में आने वाले स्कूल,छात्रावास एवं आंगनवाड़ी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे और न सिर्फ मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता बल्कि यह भी देखेंगे की छात्रों को मीनू के मुताबिक भोजन दिया जा रहा है या नहीं। मध्यान्ह भोजन के साथ साथ पटवारियों को स्कूल छात्रावास,आँगनवाड़ी एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों में इंतज़ामों का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। साथ ही निरीक्षण कर माह में दो बार पाक्षिक रूप से जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया गया। छात्रावासों के निरीक्षण के दौरान कन्या छात्रावास में महिला पटवारी एवं बालकों के छात्रावास में पुरुष पटवारी जाकर जांच कर सकेंगे। शुरुवाती तौर पर वनग्राम बौना में संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों से जारी आदेश पर अमल प्रारंभ हो गया है एसडीएम ने बताया की पटवारियों की जांच रिपोर्ट के मुताबिक लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ जिम्मेदारी तय कर आवश्यक कार्यवाही भी की जायेगी।
एस डी एम की इस अभिनव पहल से शिक्षा,एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्याप्त अव्यवस्था पर अंकुश लग सकेगा।

कहा कहा नजर रखेंगे पटवारी:
अनुविभागीय अधिकारी के आदेश के परिपालन में अनुभाग के हल्का पटवारी छात्रावासों में भोजन,मीनू ,किचन,पीने का पानी ,कमरे में गद्दे चादर की उपलब्धता,शौचालय,सार्थक एप पर उपस्थिति,अग्नि शमन यंत्र एवं सीसी टीवी कैमरा आदि की व्यवस्था देखेंगे।
आंगनवाड़ी केंद्रों में चाय नाश्ता मीनू के अनुसार भोजन की गुणवत्ता,साफ सफाई,सामान्य शिक्षा,किचन गार्डन,दवाइयों की उपलब्धता,एवं बाल विकास की योजनाओं का संचालन किस तरह किया जा रहा है इसकी रिपोर्ट तैयार करेंगे।

उपस्वास्थ्य केंद्रों में सी एच ओ एवं ए एन एम की उपलब्धता ,खुलने का समय,दवाइयों का स्टॉक ,टीकाकरण आदि की जानकारी एकत्रित करेंगे।

शासकीय विद्यालयों में शौचालय,एवं शाला भवन की स्थिति,शिक्षको की उपलब्धता, पढ़ाई,भोजन में मीनू का पालन आदि देखा जाएगा।

इनका कहना है कलेक्टर के निर्देश पर अनुभाग के पटवारियों को इस कार्य के लिए अधिकृत किया गया है जो कि उक्त संस्थानों का निरीक्षण एवं जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
रामबाबू देवांगन एस डी एम बजाग

Leave A Reply

Your email address will not be published.