टी-आई प्रदीप पांडे की कार्यशैली का जबाब नहीं अबैध कारोबारियों में मची हलचल

रेवांचल टाइम्स मंडला – जिले के थाना बीजाडांडी जो कि जबलपुर से जिसकी सीमा लगी हुई है जहाँ कुछ अपराधी तत्व अपराध करने के बाद मंडला जिले की सीमा में घुस पैठ कर अपना समय काटते हैं और फिर जिले में भी अपराध करना शुरू कर देते है जहाँ पर पुलिस विभाग उन तत्वों को पकड़ने ओर समझने में समय लग जाता हैं अनेको बार तो अपराधी अपराध कर फ़रार हो जाते हैं पर आज भी विभाग के प्रति और अपने कर्त्तव्य के प्रति पूरी ईमानदारी से कार्य पुलिस कर्मी और अधिकारी कार्य कर रहे है जहाँ पर अपराध और अपराधियों में ख़ौफ नजर आता हैं।
नवनियुक्त थाना प्रभारी के सँभालते ही अपराधियों में मंचा हड़कंप
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार निरीक्षक प्रदीप पांडे ने जब से थाना बीजाडांडी की कमान संभाले है ! तब से ही जुआ सट्टा अबैध शराब और अन्य प्रकार की गतिविधियों में रोक लग गई जैसे कि इस जगह कभी अपराध होते ही नही थे बस एक ही शब्द का हल्ला है, बेहतरीन अफसर -बेहतरीन कार्य जनता खुश !निरीक्षक के पद-भार संभालते ही जनता के प्रति न्याय के लिए और बहुत कुछ कर गुजरने का जूनून है नजर आ रहा हैं ! वही बीजाडांडी सहित आसपास क्षेत्र सहित कस्बों में भी अवैध कारोबार में लगातार पुलिस का डंडा मुँह तोड़ जबाब दे रहा ! अवैध करोबारी नेता से लेकर जनप्रतिनिधि तक मिन्नत कर रहे टीआई श्री पांडेय से बात करने ! आमजन पर चर्चा बहुत गरमाई हुई है थाना कप्तान बेहद गंभीर अफसर है और क्षेत्र से भली भांति परिचित है ! जनता की शिकायत मिलते ही खुद और अपने स्टॉप सहित कार्य में लग जाते है तुरंत ही स्टॉप की क्लास लेते है चूक कहा हो रही है किसी भी कर्मचारी पर कमी होने पर जमकर फटकार लगाते है सुनने में आया है कि टीआई प्रदीप पांडे की कार्यशैली सर चढ़ बोल रही है ! अपनी कार्यप्रणली – और अपने कार्य प्रति हमेशा ही एक्शन मूड रहते है और छेत्रवासी के बीच पुलिस की साफ छवि बनाने का प्रयास करते हुए हुए लगातार जनता के बीच जाने जाने लगे है !इन्ही वजह से आमजन को न्याय मिल रहा पुलिस के प्रति जनता में एक अलग पहचान बन रही है वही दूसरी तरफ जुंआ सट्टा शराब के सौदागरों कि फजीहत है ! और अपराध और अबैध गतिविधियों वाले थाना जाने से डर रहें है, नगर में सौदागरो कि एक बात बोलते नजर आ रहे है कि पैसा कितना लगेगा सौदा करा दो.. नेता जनप्रतिनिधि बोले तो क्या बोले अभी अभी आये है समझने समय लगेगा.. फिर बात करते है.. वह क्या बोलते है
अपराध और अपराधियों में पैनी नजर
टीआई प्रदीप पांडे जनता में अपनी अलख तो जगाई है ! पुलिस सूत्र बताते है, पहले भी थाना में रह चुके है ! जिनके सूत्र धर भी है! कप्तानी सँभालते ही ही सभी एक्टिवेट हो चुके है ! हर गॉंव में गुप्तचर पल पल की अपडेट कर रहे है
नियम का फॉलो करो आप जो भी हो
जिला कप्तान के निर्देशन में ताबतोड़ कार्यवाही कि जंग जारी है, आप नेता जनप्रतिनिधि या आप पत्रकार आप जो भी हो नियम से चलो नही तो कार्यवाही होगी गत दिन ओवर लोडिग, बिना हेल्मट 25 लोगो पर चलानी कार्यवाही की गई।