सावधान! सायबर अपराधी आपके व्हाट्सएप ग्रुप में भेज रहें हैं, एसबीआई का फर्जी लिंक
रेवांचल टाइम्स – व्हाट्सएप ग्रुप में भेजे जाने वाले किसी भी लिंक पर क्लिक न करें, चाहे ओ पर्सनल ग्रुप ही क्यू न हो
Sbi के नाम ले भेजे जाने फाईल फर्जी हैं एवं रिमोट एप्प जिससें आपका मोबाइल हेक हो सकता हैं
सायबर अपराधियों द्वारा वित्तीय धोखाधड़ी एवं आपका डाटा चुराने के उद्देश्य से आपके व्हाट्सएप ग्रुप में sbi.apk, sbi rewards.apk नाम से एक फाईल एवं एसबीआई एकाउंट अपडेट करने के लिए एक लिंक भेज रहें हैं, ये फाईल देखने में तो एसबीआई लिखा होता है किन्तु वास्तविक में एक रिमोट वाली फाईल होती हैं। उक्त फाईल पर क्लिक करते ही आपके फोन में एप्प डाउनलोड हो जाता एवं आपका फोन मिरर हो जाता हैं। (सायबर अपराधी आपके फोन की गतिविधियों को देख सकता हैं।) इसी से सायबर ठग आपका व्हाट्सएप ओटीपी लेकर आपका एकाउंट हैक कर लेते हैं।
वही स्कैमर्स द्वारा जो मेसेज भेजे जा रहें उनमें एक बात गौर करने वाली है कि ये मेसेज आपके ही परिचित के किसी नंबर से ग्रुप में भेजी जा रहीं, पर उन्हें भी इसके बारे में नहीं पता होता है, इसमें चौकने वाला कुछ भी नहीं हैं,मतलब साफ है उसका भी व्हाट्सएप एकाउंट हैक हो चुका हैं।