प्राचार्य की मनमानी ,बिना जानकारी दिए करा दिया चुनाव, महिला अभिभावक पहुंची सहायक आयुक्त कार्यालय,कहा शाला प्रवंधन समिति का निरस्त हो चुनाव..

70

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग- करंजिया विकासखंड की महिला अविभावक शुक्रवार को सहायक आयुक्त कार्यालय डिण्डोरी पहुंची, सीएम राइज स्कूल मोहतरा में विगत दिवस हुए शाला प्रवंधन समिति के चुनाव को निरस्त करने की मांग को लेकर महिला अविभावक प्रतिनिधि मंडल ने सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला से मुलाकात कर चुनाव निरस्त करने की अपनी मांग रखी ,महिला अविभावक मंडल का कहना है कि सीएम राइज स्कूल मोहतरा के प्राचार्य महेंद्र उरमलिया ने पेरेंट्स मीटिंग के नाम से पालकों को विद्यालय में बुलाकर शाला प्रवंधन समिति का चुनाव सम्पन्न करा दिया जो कि गलत है ,चुनाव के संबंध में पालको को किसी भी प्रकार की लिखित जानकारी नही दी गयी है और कोरम के पूर्ण नही होने की स्थिति में भी चुनाव करा दिया गया है,जिसके चलते ग्रामीणों में भारी आक्रोश है ।।

इनका कहना है-
शाला प्रवंधन समिति के चुनाव को तत्काल निरस्त कर सभी अविभावकों की उपस्थिति में चुनाव कराया जाए।
निधि शर्मा
अविभावक

– जिले से जांच टीम मोहतरा विद्यालय जाएगी गड़बड़ी होने पर चुनाव निरस्त कर देंगे ।
संतोष शुक्ला सहायक
आयुक्त जनजाति विभाग डिण्डोरी

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.