थाना गाडासरई पुलिस द्वारा तास के 52 पत्तो पर रूपये पैसो से हारजीत का खेल, खेल रहे 06 आरोपियो के विरूध्द कार्यवाही करते हुये 2770/- रूपये नगदी किया जप्त
दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी …श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति वाहिनी सिंह द्वारा अगामी त्यौहारो के मध्यनजर क्षेत्र मे अवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया था। उसी तारतम्य मे श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जगन्नाथ मरकाम एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय डिण्डौरी श्री के के त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गाडासरई निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे के द्वारा रूपये-पैसो का हार-जीत का खेल, खेल रहे आरोपियो के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु टीम गठन कर स्वंय की उपस्थिति व गठित टीम सउनि बालमुकुंद चौरसिया, सउनि केपी सिंह, प्रआर 81 हरनाम सिंह परते, प्रआर 298 पंकज सिंह कुशराम, प्रआर 84 शिवकुमार पुषाम, चाप्रआर 206 सिध्दू मरावी, आर 352 आषीष लांजेवार, आर 388 सतेन्द्र उइके, आर 417 राजा पिपल्दे, आर 21 धनंजय पारधी के द्वारा दिनांक 20 अक्टूबर 2024 की शाम को खरगहना, कारोपानी के भर्रा में कुछ लोग रूपये पैसों से तास के 52 पत्तो पर हार जीत का दाव लगाकर अवैध जुआ खेलने सबंधी मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर सूचना तस्दीक हेतु त्वरित तत्परता से गठित टीम के माध्यम से ग्राम खरगहना, कारोपानी के भर्रा में दबिश, रेड कार्यवाही करते हुये घेराबंदी कर तास के 52 पत्तो पर रूपये पैसो के हार-जीत का खेल, खेलते पाये गये आरोपी 1. अमित उइके निवासी ग्राम बम्हनी थाना समनापुर, 2. विनय धुर्वे निवासी ग्राम बच्छरगांव, 3. घनश्याम सरैया निवासी ग्राम खरगहना, 4. सईस बसीस निवासी ग्राम बिंझौरी, 5. उज्जैन नागेश निवासी ग्राम बिंझौरी एवं 6. कैलाश नागेश निवासी ग्राम बिंझौरी थाना गाडासरई जिला डिण्डौरी के विरूध्द जुआ एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुये फड व आरोपियो के पास से 2,770/- रूपये नगदी व साथ मे ताश के 52 पत्ते जप्त किया गया।