राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई

गांधी-शास्त्री के बताए सिद्धांतों पर चलने का लिया संकल्प

60

रेवांचल टाईम्स – जबलपुर, आज अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रघुपति राघव राजा राम का संकीर्तन कर गांधी चौपाल लगाई। इस अवसर पर छात्रनेता अनुराग शुक्ला व शफी खान ने कहा कि जिस प्रकार गांधी जी ने अंग्रेजी शासन के खिलाफ दांडी यात्रा निकाल कर जन जागरण अभियान चलाया था ठीक वैसे ही आज के समय में भी हमें उनके सिद्धांतों पर चलकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास करना चाहिए आज हम सभी गांधी शास्त्री जयंती पर संकल्प लेते हैं कि उनके सिद्धांतों पर चलकर देश को मजबूत करेंगे और समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। इस अवसर पर प्रदेश सचिवगण अदनान अंसारी, प्रतीक गौतम, एजाज अंसारी, वकार खान, युग ठाकुर ऐश्वर्य नायर आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.