बम्हनी बंजर नगर परिषद में अनुकंपा नियुक्ति का मामला: जांच की मांग तेज

334

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले की नगर परिषद बम्हनी बंजर में एक और अनिमित्ता निकल कर सामने आई है जहाँ पर सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत आवेदन प्रस्तुत करने पर एक विवादित मामला सामने आया है। जहाँ नगर परिषद में पूर्व चौकीदार अब्दुल रज्जाक के आकस्मिक निधन (07/12/2020) को हो गई थी जहाँ उनके बाद उनकी अनुकम्पा नियुक्ति उनके पुत्र हसन खान को चौकीदार पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी गई। पर परिषद से प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार, PIC प्रस्ताव दिनांक 19/01/2020 जारी किया गया था, जो उनके पिता के निधन से पहले का है। नियमों के अनुसार अनुकंपा नियुक्ति केवल किसी कर्मचारी के सेवाकाल में मृत्यु होने के पश्चात ही दी जाती है ताकि परिवार का भरण पोषण हो सकें और तत्काल वित्तीय सहायता मिल सके। मृत्यु से पहले इसका कोई प्रावधान नहीं है।
वही प्राप्त दस्तावेज में इस नियुक्ति को लेकर नगर परिषद में पहले भी हसन खान की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ चुके हैं। उन पर फर्जीवाड़ा और मृत्यु प्रमाण से संबंधित आरोप लग चुके हैं। इस संबंध में स्थानीय नागरिक विनय चक्रवर्ती ने बम्हनी थाना और मंडला मुख्यालय में जनसुनवाई में लिखित आवेदन दिनांक 16/09/2025 को पंजी क्र.-71 में आवेदन देकर जांच की मांग की थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
नगर परिषद के इस विवादित मामले को लेकर 26/09/2025 को नगर के कुछ नागरिकों ने आवेदन देकर जांच की मांग दोहराई है। आवेदन में चेतावनी दी गई है कि यदि एक सप्ताह के भीतर जांच पूरी नहीं होती है, और दोषियों पर कार्यवाही नही होती है तो नागरिक धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल कर सकते हैं। जिसकी पूरी जिम्मेदारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी के साथ साथ परिषद की होगी।
वही यह मामला नगर परिषद में अनियमितताओं और नियमों के उल्लंघन को लेकर गंभीर सवाल खड़ा करता है और आगामी जांच के परिणाम पर सभी की नजरें लगी हैं। अब देखना है कि जॉच में क्या निकल कर सामने आता है और आखिरकार गलती किसकी है।

इनका कहना है कि….
मेरे द्वारा दिनांक-25/08/2025 को नगर परिषद बम्हनी में आवेदन प्रस्तुत कर सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत जानकारी मांगी गई थी जो दिनांक-23/09/2025 को नगर परिषद के लोक सूचना अधिकारी द्वारा नियुक्ति पत्र एवं PIC प्रस्ताव जैसे और भी पूरे 41 पन्ने की जानकारी दी गई है
राजा पटैल ( आवेदन करता) बम्हनी
नगर परिषद बम्हनी बंजर प्रभारी सीएमओ का कहना है की लिपिकीय त्रुटि है सुधार के लिए कार्यवाही की गई है ।
सुरेंद्र चंद्रोल (प्रभारी सीएमओ)
नगर परिषद बम्हनी बंजर मंडला

Leave A Reply

Your email address will not be published.