पुलिस की सख्ती के बाद भी सट्टा गिरोह सक्रिय, घर में लिखवाने का बना रहे दबाव

224

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले के थाना नैनपुर की चौकी पिंडरई क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई और सख्त निगरानी के बावजूद सट्टा कारोबार अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। क्षेत्र में सक्रिय कुछ लोग अब खुले बाजारों के बजाय घरों में सट्टा लिखवाने का दबाव बना रहे हैं। मामला जब सज्ञान में आया कि ग्राम धर्राची निवासी खेलन सिंह उइके ने चौकी पिंडरई में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि ज़ब में अपने घर धर्राची से पिंडरई मार्केट के लिये आ रहा था तभी सर्रई निवासी अरविन्द कार्तिकेय ने मुझे स्वयं के घर सामने में रोककर कहने लगा की अब मेरे घर पर ही सट्टे लिखवाने आना है , मार्केट में सट्टा लिखना बंद है तो में घर से ही काम कर रहा हू आज से मेरे पास ही सट्टा लिखवायो वर्ना यहाँ से निकलने नहीं दूंगा, तुम्हें मार्केट जाने की कोई जरूरत नहीं है | जब मेने सट्टा का विरोध किया तो मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली-गलोच की किया | पीड़ित ने पुलिस चौकी पिंडरई और पुलिस चौकी छीदा को लिखित शिकायत कर पुलिस से आवश्यक जांच और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.