धूमा में राजस्व विभाग के संरक्षण पर अवैध प्लाटिंग, पटवारी शासन प्रशासन के नियमों को दिखा रहे ठेंगा

रेवांचल टाईम्स – सिवनी/लखनादौन – जिले में प्रशासन या संबंधित विभागों की परमिशन के बिना कच्ची कॉलोनी में प्लॉट बेचे जा रहे हैं। और राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ साथ भूमि मालिकों की मौज है। क्योंकि शासन प्रशासन के कड़े निर्देशों के बावजूद कॉलोनी सेल के नाम पर कोई कार्रवाई ऐसे माफियाओं के खिलाफ नहीं होती। नियम है कि जिस क्षेत्र में कच्ची प्लाटिंग चल रही है, तो उसकी जानकारी वहां पदस्थ पटवारी-आरआई तहसीलदार को देना है। लेकिन आर्थिक लाभ के चलते पटवारी अपनी अतिक्रमण पंजी में भी इस बात की जानकारी दर्ज ही नहीं करते हैं। इसी बात का फायदा भूमाफिया बिल्डर भूमि स्वामी उठाते हैं और लोगों को गलत जानकारी देकर प्लॉट या मकान बेच देते हैं।
वहीं प्रशासनिक स्तर पर ग्रामीण क्षेत्र के लिए एसडीएम कॉलोनी सेल प्रभारी बनाया जाता है। जिसकी मॉनिटरिंग व अंतिम निर्णय देने का अधिकार कलेक्टर करते हैं।
लेकिन लखनादौन तहसील के धूमा में राजस्व विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से अवैध प्लाटिंग का कारोबार खुलेआम किया जा रहा है। धूमा में ग्राम छपरा की ओर रास्ते स्थित भूमि खसरा नंबर-123/4/1,124/2 रकबा-0.68,0.92 हें. भूमि कृषि मद पर दर्ज है। जहां सांठगांठ कर धूमा हल्का के पूर्व पटवारी राहुल राजपूत, उप रजिस्ट्रार लखनादौन और भूमि स्वामी अभिषेक पिता मोहनलाल अवधवाल के द्वारा अवैध रूप से कृषि भूमि मद की भूमि पर अवैध कॉलोनी व कच्ची प्लाटिंग करके शासन प्रशासन के नियमों के विपरीत प्लांट विक्रय कर रहे हैं। वही सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान पटवारी विपिन यादव की भी संलिप्तता शामिल होने की जानकारी लग रही है।
वही दूसरी ओर स्थानीय लोग इस अबेध कॉलोनी के कालोनाइजर पर प्रशासनिक अधिकारियों को मामले पर संज्ञान लेते हुये कार्रवाई करनी की आवश्यकता है। जिससे येसे अबेध व्यवसाय और लोगो को सपनो घर में किसी की नज़र न लगे और वह लूटने से बच सके जिसके लिए स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन येसे कलोनाइजर पर कार्यवाही करे ताकि लोगो के मेहनत की कमाई लूटने से बच सके।