ब्रेकिंग न्यूज.. सुने घर में युवक ने लगाई लगाई फासी
रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले के थाना घुघरी की चौकी सलवाह के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुसमी में सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात कारणों से सूने घर पर युवक ने लगाई फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है युवक नाम धनसू सिंह नरते पिता मोहन नरते उम्र लगभग 20 वर्ष बताई जा रही हैं जिसकी जानकारी पुलिस चौकी को सूचना दे दी गई है पुलिस मौके पर अभी पहुंची नहीं है..
सूत्रों के अनुसार युवक को दो तीन दिन हो चुके हैं लटके हुए.