ऐतिहासिक शिव महापुराण को लेकर बैठक संपन्न, बनी रूपरेखा

14

रेवांचल टाईम्स – मण्डला, आने वाले वर्ष में एक भव्य और ऐतिहासिक शिव महापुराण का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर बीते दिनों नगर के पर्ल होटल में बैठक आयोजित की गई जहां आचार्य शशिकांत जी महाराज की पावन उपस्थिति में आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई। विश्व हिन्दू परिषद के सहमंत्री सोनल बर्मन ने बताया कि वष 2026 में मध्यप्रदेश स्तर पर यह महायज्ञ विशेष रूप से ऐतिहासिक रूप धारण करेगा। प्रदेश के 52 जिलों से यजमानों की सहभागिता रहेगी। इस अवसर पर अनेक साधु-संतों पीठाधीश्वरों एवं धार्मिक गुरुओं का भी मंडला आगमन होगा जिससे संपूर्ण क्षेत्र में आध्यात्मिक वातावरण व्याप्त होगा। शिवपुराण के पूर्व भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी जो अपनी दिव्यता और अद्भुतता के लिए ऐतिहासिक होगी। इस शोभायात्रा में हाथी, ऊंट, घोड़े, रंगोली कलाकार, उज्जैन की आतिशबाजी, तथा लगभग 3 हजार महिलाएं एक से वस्त्र धारण कर कलश शोभायात्रा में शामिल होंगी। कलश यात्रा में संत-महात्माओं की विशेष उपस्थिति रहेगी जो आस्था की अनूठी मिसाल प्रस्तुत करेगी। आचार्य शशिकांत जी महाराज के सान्निध्य में प्रतिदिन 11 कुंडीय शिव शक्ति महायज्ञ संपन्न होगा जिसमें श्रद्धालुजन आहुति प्रदान कर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे। इसके साथ ही प्रत्येक दिन विशाल भंडारे का आयोजन होगा जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। शिवपुराण के पूर्व विविध धार्मिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक आयोजन भी किए जाएंगे। आयोजन समिति ने बताया कि यह कार्यक्रम न केवल मंडला, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय होगा जिससे आस्था एकता और सनातन परंपरा की भावना को नई दिशा मिलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.