नैनपुर पुलिस ने किया नगर में संचालित सट्टा व्यापार का क्लीन स्वीप मोबाइल और व्हाट्सएप पर चल रहा सट्टा पुलिस के लिए बना गया था चुनौती
रेवांचल टाइम्स – मंडला ज़िले के नैनपुर थाना अंतर्गत विगत कुछ सालों से जहां सट्टा नगर में लोकप्रिय खेल बन चुका हैं नगर के हर गली चौराहो मे पान की आड पर सट्टे का व्यापार जोरों से चल रहा था ओपन और क्लोज में नगर का युवा बुजुर्ग इस गंभीर बीमारी की लत में घायल था पुलिस अधीक्षक एसडीओपी और थाना प्रभारी की संयुक्त टीम ने नगरों का संपूर्ण सट्टा कारोबार ठप कर दिया नगर में संचालित ठेलो और दुकानों में तो सट्टा पहले ही बंद करवाया जा चुका था मोबाइल और व्हाट्सएप पर चल रहा सट्टा पुलिस के लिए एक चुनौती बना हुआ था। व्हाट्सएप और मोबाइल के माध्यम से सट्टा पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा था किंतु दिन शनिवार को नैनपुर पुलिस ने फिर एक बड़ी कार्यवाही करते हुए आठ सटोरियों को गिरफ्तार कर सट्टा पर पूर्ण विराम लगाने की भरपूर कोशिश किया है इन आरोपी में अपराध धारा 4(क)जुआ एक्ट,109 भादवि के तहत् कार्यवाही की गई।इनसे 18 नग मोबाईल जिसकी किमत 1,50,000 रुपयें नगदी 14,485 रुपयें 07 नग पेन, 13 सट्टा पर्ची जपत किया गया आरोपी टोनी बिल पिता माईक बिल, दुर्गेश बैरागी पिता स्वं. ऊखम दास बैरागी, रोशन परतेती पिता स्वं. श्याम सुंदर परतेती , शिव प्रसाद नंदा पिता मुन्नालाल नंदा विनोद उइके पिता स्वं. बच्चु लाल उइके , राकेश पदमाकर पिता स्वं. प्रेमलाल पदमाकर ,दिलीप सोनवानी पिता स्वं. संत्तु सोनवानी, जुगल किशोर खण्डेलवाल सभी नैनपुर निवासी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की घर पकड़ के चलते सट्टा संचालको में आफरा तफरी मची हुई है सट्टा व्यापारियों पर पुलिस का खौफ देखा जा रहा है। थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा स्वयं अपनी टीम के साथ पथ संचालन कर नगर में भ्रमण करते देखे जा रहे हैं। अपराधी और अवैध कारोबारी पर दहशत का माहौल बना हुआ है।टीम में शामिलः- उनि सलमान कुरैशी, उनि निधि नेमा, सउनि मुकेश चौधरी, आर सुरैश जैतवार, आर पेयन्त रानें आर नवीन मारुवंश, आर देवेन्द्र सैय्याम, म. आर. सुमन की अहम भुमिका रहीं।