गणना अभिकर्ताओं का प्रशिक्षण सम्पन्न

47

मंडला 2 जून 2024

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत 4 जून 2024 को होने वाली मतगणना के लिए नियुक्त गणना अभिकर्ताओं का प्रशिक्षण रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि सभी अभिकर्ता निर्धारित दिनांक को प्रातः 7 बजे गणना स्थल पर प्रवेश करें। परिचय पत्र धारण करें तथा अपना नियुक्ति पत्र साथ में रखें। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर 3 स्तर की सुरक्षा व्यवस्था है। परिसर में प्रवेश करते समय सुरक्षा जांच में सहयोग प्रदान करें। मतगणना दल को अपेक्षित सहयोग प्रदान करें तथा मतगणना की गोपनीयता बनाए रखें। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, एसडीएम नैनपुर सोनल सिडाम सहित संबंधित उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण में बताया गया कि गणना अभिकर्ता अपने साथ मोबाईल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं ला सकते हैं। गणना परिसर में धूम्रपान, तम्बाखू, सिगरेट, गुटखा आदि का उपयोग वर्जित है। सभी नियत स्थान पर बैठें, अनावश्यक रूप से भ्रमण न करें। इस दौरान मतगणना के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों से भी अवगत कराया गया। मास्टर ट्रेनर डॉ. टीपी मिश्रा एवं डॉ. श्रीकांत श्रीवास्तव द्वारा पावरप्वाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से मतगणना स्थल, मतगणना का समय, अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थित का समय, विधानसभावार राउंड, गणना हॉल, गणना टेबल, मतगणना व्यवस्था, काउंटिंग एजेंट की नियुक्ति, प्रवेश पात्रता, बैठक व्यवस्था, रिजल्ट प्राप्ति प्रक्रिया, वीवीपीएटी पेपर पर्चियों की गणना प्रक्रिया, डाक मतपत्र की टेबल में उपस्थित गणना अभिकर्ता के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं, ईटीपीबी, पोस्टल बैलेट की गणना प्रक्रिया तथा डाक मतपत्र निरस्त का कारण आदि बिंदुओं पर विस्तृत से जानकारी दी।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.