कलश यात्रा के साथ हुआ श्रीमद् भागवत महापुराण का शुभारंभ

11

रेवाचंल टाइम्‍स मण्‍ड़ला – मण्‍ड़ला संगीतमय देवी भागवत महापुराण एवं सूर्य यज्ञ का आयोजन स्थानीय सुभाष वार्ड कीर्ति माता कैंपस में 16 जनवरी से आरंभ हुआ । सिंधी पंचायत के तत्वाधान में जनमानस की खुशहाली एवं परिवारों की सुख शांति के लिए महापुराण एवं सूर्य यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है । कथावाचक पंडित सनद महाराज के सानिध्य एवं प्रेरणा स्रोत स्वामी बाल प्रेम जी महाराज ईडन गार्डन लालीपुर की उपस्थिति में गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में बालिकाएं, महिलाएं सिर पर कलश लेकर उपस्थित रहीं,कलश यात्रा पुराण स्थल से ढोल बाजे और मां रेवा के जयकारे के साथ निकाली गई, पीपल घाट पर मां नर्मदा की पूजा अर्चना की गई, इसके उपरांत यात्रा पुराण स्थल पहुंची जहां पर विधिवत पूजन अर्चन के साथ शुभारंभ किया गया । बताया गया कि इस अवसर पर प्रतिदिन संस्कृत पाठ प्रातः 8 से 11 बजे तक आयोजित रहेगा । संगीतमय कथा रोजाना दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक आयोजित रहेगी । भागवत महापुराण एवं सूर्य यज्ञ का समापन 24 जनवरी को किया जाएगा । इस अवसर पर पूर्ण आहूति, कन्या भोज एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा । इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां की गई हैं । आयोजन कर्ताओं ने इस पुनीत कार्य में सहभागी बनने के लिए बड़ी संख्या में धार्मिक श्रद्धालुओं से उपस्थित होकर धर्म लाभ लेने एवं आयोजन को सफल बनाने के लिए अपील की गई है ।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.