72 घंटे से बिजली गुल, तीन दिनों से अंधेरे में गुजारा कर रहे पचास से ज्यादा आदिवासी मजदूर परिवार ,जे ई ने कहा जब तक बिल जमा नहीं होगा,लाइट चालू नहीं होगी,
दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग- मुख्यालय के आवास मोहल्ले में विद्युत विभाग की मनमानी सामने आई है यहां विभाग के अड़ियल रवैए की वजह से लगभग पचास से ज्यादा आदिवासी मजदूर परिवार लाइट गुल की समस्या से परेशान है और तीन दिवस से अंधेरे में गुजारा करने मजबूर है 72 घंटे से भी ज्यादा वक्त बीत गया परंतु अंधेरे में रह रहे परिवारों की बिजली विभाग ने सुध नहीं ली।जिससे मजदूर वर्ग के लोग अंधियारे के कारण परेशान है जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह छह बजे के आसपास आवास मोहल्ले में लगा एम पी ई बी का ट्रांसफॉर्मर अचानक जल गया ।जिससे मोहल्ले की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई ।और पूरे दिन लाइट बंद रही।जिसकी सूचना उपभोक्ताओं ने विभाग को दी । विभाग ने कार्यवाही करते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद बुधवार को दूसरी डी टी आर मशीन भी स्थापित कर दी ।परंतु मशीन बदलने के बाद भी विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी और तीन दिन बीत जाने के बाद आवास मोहल्ले में लगातार अंधेरा छाया हुआ है हालांकि इस संबंध में एम पी ई बी के जे ई साहब का कहना है कि मोहल्ले के अधिकांशत परिवारों ने बिजली का बकाया बिल जमा नहीं कराया है जिसके चलते बिजली की आपूर्ति बंद रखी गई है उनका कहना है कि जब तक अस्सी प्रतिशत बिजली का बिल जमा नहीं हो जाता तब तक आपूर्ति बंद रखी जाएगी। यहां तक तो ठीक है परंतु जिन उपभोक्ताओं ने बिजली का बिल जमा करा दिया है उन्हें भी बिजली गुल की परेशानी से गुजरना पड़ रहा है महत्वपूर्ण यह है कि इस मोहल्ले में ज्यादातर बीपीएल श्रेणी के लगभग पचास ,आदिवासी मजदूर परिवार निवास करते है जो कि अंधेरे में रात बिताने को मजबूर है और मोमबत्ती जलाकर या अन्य किसी तरह गुजारा कर रहे है। लगातार विद्युत आपूर्ति ठप्प होने के कारण लोगो की जहां दिनचर्या प्रभावित हो रही है वही लोगों में विभाग के प्रति बढ़ नाराजगी भी बढ़ रही है। वही विभाग का कहना है कि सभी लोग बिजली का बिल अदा करें तभी लाइट जलेगी।सवाल यह है कि जिसने बिल अदा कर दिया है वह भी परेशान है।