एकीकृत शास. हाई स्कूल मक्के में क्रीडा स्पर्धा विज्ञान प्रदर्शनी एवं आनंद मेला का आयोजन
रेवाचंल टाइम्स मण्ड़ला – एकीकृत हाई स्कूल मक्के में तीन दिवसीय शालेय स्तरीय क्रीडा स्पर्धा , विज्ञान प्रदर्शनी आनंद मेला एवं प्राथमिक शाला स्तर के एफ एल एन मेले का आयोजन किया गया । स्कूल परिषर में विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ समापन दिवस पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र चतुर्वेदी के मुख्य आतिथ्य संकुल प्राचार्य जावेद असलम खान एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक विजेंद्रधर द्विवेदी एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निवारी (नैनपुर) प्राचार्य दिलीप शरणागत के विशिष्ट आतिथ्य एवं हाई स्कूल मक्के के प्राचार्य यशवंत धुर्वे की अध्यक्षता एवं जनप्रतिनिधि कमला परते (सरपंच मक्के), भागीरथी गोंड (सरपंच गौराछापर), विरजन धुर्वे (सरपंच अतरिया) की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ । खेल स्पर्धा, विज्ञान प्रदर्शनी एवं आनंद मेला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक एस आर गोंड ने किया । इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक अभिभावक एवं भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।
