जागरूकता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

18

 

मंडला 5 जून 2024

मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2024 से 15 अगस्त 2024 तक प्रदेशव्यापी वृक्षारोपण विशेष अभियान का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ शील नागू एक्टिंग चीफ जस्टिस म0प्र0 उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा ऑनलाईन किया गया एवं निर्देशित किया गया है कि मानसून आने के एक सप्ताह पश्चात् वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया जाकर अधिक से अधिक संख्या में पौधे रोपित किये जाएं।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एस0के0 जोशी के निर्देशन में एवं प्रवीण कुमार सिन्हा जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डला के मार्गदर्शन में 5 जून 2024 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर न्यायालय परिसर मण्डला में पर्यावरण जागरूकता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11 बजे किया गया। उक्त कार्यक्रम में पंचम जिला न्यायाधीश ब्रजेश कुमार गोयल, तृतीय जिला न्यायाधीश हेमराज सनोड़िया, जिला विधिक सहायता अधिकारी दीपिका एस ठाकुर, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल सत्यनारायण मिश्रा, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल अजय तिवारी, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल एम0वाय0 खोखर, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल आशीष आनंद पाण्डेय, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्रद्धा सिंह राजपूत एवं अन्य अधिवक्तागण, पैरालीगल वालेन्टियर्स, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण एवं आमजनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

ब्रजेश गोयल पंचम जिला न्यायाधीश ने बताया कि वृक्ष लगाना ही हमारी जवाबदारी नहीं है अपितु उनका संरक्षण करना भी आवश्यक है जिससे हमें ऑक्सीजन मिलती है ऑक्सीजन की पूर्ति एवं पर्यावरण को संतुलित रखने व बढ़ते तापमान पर नियंत्रण रखने के लिए हमें वृक्षों को अधिक से अधिक मात्रा में लगाये जाने एवं उनके संरक्षण का प्रयास करें व प्रत्येक परिवार द्वारा कम से कम 5 पौधे लगाये जाएं।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.