बिछिया SDM का नवाचार – पुस्तकालय विद्यार्थियों को किया समर्पित
बिछिया विधायक ने उपलब्ध करवाई पुस्तकें- नप ने प्रदान किया कंप्यूटर

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले के विकास खंड बिछिया के अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) सोनाली देव (IAS) के द्वारा बहुत ही अनुकरणीय पहल की गई है । उनके द्वारा नवाचार करते हुए क्षेत्र के विद्यार्थियों और किताब प्रेमियों के लिए दो पुस्तकालय खुलवाए गए हैं । पहला पुस्तकालय बिछिया अनुभाग के अंजनिया क्षेत्र में शुरू हुआ है वहीं आज बिछिया स्थित BRC कैंपस में पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया है । शुभारंभ अवसर पर मंडला जिले के कलेक्टर सोमेश मिश्रा, विधायक, SDM सोनाली देव, विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिछिया सह डीपीसी कुलदीप कठल, नगर परिषद अध्यक्ष रजनी मरावी,मंडल अध्यक्ष भाजपा नीरज भट्ट, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप गोस्वामी,थाना प्रभारी भीष्म तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार शोभित रावत सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, अतिथियों के द्वारा फीता काटकर पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया इसके पश्चात कलेक्टर मंडला और एसडीम बिछिया द्वारा छात्र छात्राओं से संवाद किया गया और उन्हें शिक्षा का महत्व बताते हुए पढ़ने के लिए प्रेरित किया गया । पुस्तकालय में बिछिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक द्वारा अपनी विधायक निधि से प्रतियोगी परीक्षाओं सहित विभिन्न प्रकार की किताबें प्रदान की गई हैं और नगर परिषद द्वारा भवन और कंप्यूटर उपकरण आदि की व्यवस्था करवाई गई है वहीं विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिछिया सह डीपीसी कुलदीप कठल के द्वारा बिछिया एसडीम के मार्गदर्शन में पुस्तकालय स्थापित करवाने में सराहनीय प्रयास किया गया है । इस अवसर पर बिछिया विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र बिछिया में मेरे द्वारा विधायक निधि से हर हाई स्कूल और हाइर सेकेंडरी स्कूल में हम ये पुस्तकालय खोल रहे हैं और उसमें अपनी विधायक निधि से एक लाख रुपए की हम किताबें वितरित कर रहे हैं और वो किताबें हर प्रकार की हैं इसमें NCERT की किताबें भी हैं । उसी के तहत आज हमारे बिछिया मुख्यालय में जो बीआरसी कार्यालय है वहां पर एक पुस्तकालय का निर्माण किया गया है जिसका उद्घाटन आज हमारे प्रशासनिक मुखिया कलेक्टर, SDM बिछिया और मेरे द्वारा किया गया है , मैं अपील करना चाहता हूं कि इस पुस्तकालय में जो भी प्रतिभावान छात्र छात्राएं हैं या विद्यालय के बाहर के हमारे जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थी है वो यहां से किताबें ले जाकर और यहां बैठकर भी पढ़ सकते हैं ताकि उनको आने वाले समय में इस पुस्तकालय का और किताबों का लाभ मिल सके और वो सफल हो सके । विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की हमने किताबें उपलब्ध कराने का प्रयास किया है जिसमें पटवारी परीक्षा और SSC की किताबें हैं । इस तरह से हमने विद्यालय में पुस्तकालय स्थापित कर विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए हर प्रकार की किताबों की एक व्यवस्था करने का प्रयास किया है ।
उपस्थित अतिथियों, नागरिकों के द्वारा इस अनुकरणीय पहल की सराहना की गई । उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक नानकानी, मंडल उपाध्यक्ष दीपक कटारे, समाजसेवी दीपक पांडे, उपाध्यक्ष मिंटू ठाकुर, नप उपाध्यक्ष रणधीर सिंह राजपूत, सीईओ जनपद बिछिया, शिक्षकगण, छात्र छात्राएं , गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे ।