सिवनी में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 29वां जिला स्तरीय युवा उत्सव का भव्य आयोजन

17

रेवांचल टाईम्स – सिवनी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा मध्यप्रदेश शासन की निर्धारित नीतियों के अंतर्गत जिला सिवनी में 29वां जिला स्तरीय युवा उत्सव का भव्य आयोजन पीजी कॉलेज, सिवनी परिसर में संपन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जिले के सभी महाविद्यालयों एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम में भाषण, लोक नृत्य, लोक संगीत, कहानी वाचन, कविता पाठ, पेंटिंग व अन्य सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आकर्षक आयोजन किया गया। मंच पर युवा प्रतिभाओं ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर जिले के जनप्रतिनिधि, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं विशेष अतिथि भी उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति से कार्यक्रम की महत्ता और अधिक बढ़ गई। अतिथियों ने युवाओं के उत्साह, उनकी ऊर्जा और रचनात्मकता की सराहना करते हुए भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएँ दीं। प्रतियोगिताओं के सफल संचालन के बाद प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। जिले में चयनित विजेता प्रतिभाओं को अब संबंधित संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं में सिवनी जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम को लेकर युवाओं और आम नागरिकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। पीजी कॉलेज परिसर में पूरे दिन अपार जनसहभागिता बनी रही। अंत में अतिथियों द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं और कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ

Leave A Reply

Your email address will not be published.