खनिज माफियाओं के कब्जे में खनिज विभाग माफियाओं की बल्ले बल्ले मन चाहे जगह हो रही है खुदाई
रेवांचल टाईम्स – मंडला मध्य प्रदेश के मंडला जिले में समाचार प्रकाशित होने के बाद शासन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिले में खनिज विभाग की माफियाओं के सामने आखिर क्यों है नतमस्तक जिले में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है बाहर से आये ठेकेदारों के द्वारा बिना अनुमति और बिना रायल्टी के ही लोगों के खेतो और शासकीय भूमि की खुदाई कर मिट्टी मुरम निकाल रहे है, सड़को में लगा रहे हैं और लगातार मंडला जिले में संचालित स्टोन क्रेशर के संबंध में समाचार प्रकाशित किया जा रहे हैं लेकिन शासन प्रशासनद्वारा क्या कार्रवाई की जा रही है किसी को ज्ञात नहीं हो रहा है मध्य प्रदेश के मंडला जिले में अवैध तरीके से स्टोन क्रेशर चल रहे हैं निर्धारित नियम कानून का पालन नहीं किया जा रहा है खनिज संपदा की लूट लगातार की जा रही है और शासन प्रशासन की सभी जवाबदार मुख्य दर्शक बनकर तमाशा देख रहे हैं लगातार इस आशय की खबर प्रकाशित होने के बाद में अभी तक खनिज विभाग द्वारा कोई सही कार्यवाही स्टोन क्रेशर के जांच के संबंध में शुरू नहीं की गई है इस बात को लेकर नागरिकों में नाराजगी पनप रही है शासन प्रशासन से अपेक्षा है कि तत्काल सभी स्टोन क्रेशर के खिलाफ जांच शुरू कराई है और परिणाम तक पहुंचाया जाए।