वनग्राम चांडॉ में हाई स्कूल के छात्र छात्राओं को बांटी गई साइकिल
निःशुल्क साइकिल पाकर बच्चों के खिले चेहरे,
रेवांचल टाइम्स – बजाग विकासखंड के अंतर्गत आदर्श ग्राम चाडॉ स्थित एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को शासन की योजनानुसार निःशुल्क साइकिलो का वितरण किया गया। विद्यालय में कक्षा नौवीं में अध्यनरत दूरस्थ ग्रामों के लगभग तीस छात्र छात्राओं को निःशुल्क साइकिले बांटी गई । इसके पूर्व भी विद्यालय प्रबंधन द्वारा स्कूली बच्चों को साइकिल का वितरण किया गया था शेष बचे हुए विद्यार्थियों को गुरुवार को साइकिल प्रदान की गई है वनग्राम में स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाले आसपास के विभिन्न ग्रामों के छात्र छात्राओं के लिए यह खुशी का पल था साइकिल पाकर बच्चों ने प्रसन्नता जाहिर की। तथा उन्होंने शासन सहित शिक्षा विभाग व स्कूल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। स्कूली बच्चों ने बताया कि घर और विद्यालय में लंबी दूरी के चलते समय पर स्कूल पहुंचने में परेशानी होती थी कभी पैदल तो कभी किसी सवारी वाहन में किराया देकर स्कूल तक पहुंचना होता था।परंतु अब शासन द्वारा निःशुल्क साइकिल दिए जाने के बाद समय और पैसों की बचत भी होगी। विद्यालय के प्राचार्य तीरथ परस्ते ने बताया कि शासन की मंशानुसार विद्यालय से तीन किमी से ज्यादा दूरी पर निवास करने वाले छात्र छात्राओं को यह लाभ व सुविधा प्रदाय की गई है उन्होंने बताया कि इस प्रकार अब स्कूली बच्चों का स्कूल का सफर आसान हो जाएगा। तथा विद्यार्थी समय पर स्कूल में उपस्थित होंगे। इस अवसर पर प्राचार्य तीरथ परस्ते, पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष गणेश मांडले ,संस्था के शिक्षक शिक्षिकाएं तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।