मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग,ने ”12 मामलो में लिया संज्ञान”
रेवाँचल टाईम्स- मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय सदस्य डॉ. श्री अवधेश प्रताप सिंह ने विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ’12 मामलों में” संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।
जिसमे 2 मामले मण्डला जिले के हैं। आयोग ने संबंधितों से जवाब मांगा है।
मण्डला -जिले के 2 मामले जो समाचार पत्रों मे प्रकाशित हुए थे जिसमें प्रथम दृष्टया मानव अधिकार का उल्लंघन है ऐसे मामले को संज्ञान मे लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है। इस बात की जानकारी कार्यालय प्रभारी म. प्र. मानव अधिकार आयोग-मित्र, शिकायत प्रकोष्ठ शाखा मण्डला के वरूण विकास नीखर ने दी है।
करंट लगने से दंपति की हुई मृत्यु….
मंडला जिले के पिंडरई चौकी क्षेत्र में करंट लगने से दंपति की मृत्यु होने की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ग्राम अतरिया निवासी किसान दंपति नदी में उतरकर पानी की मोटर मोटर निकाल रहे थे, तभी करंट फैल गया और इसकी चपेट में आने से दोनों पति-पत्नी की मृत्यु हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, मंडला से मामले की जांच कराकर मृतकों के उत्तराधिकारियों को शासन के नियमानुसार देय आर्थिक सहायता के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
किसान की पुश्तैनी जमीन का किया फर्जी सीमांकन, जबरन घुसपैठ कर तोड़फोड़ भी की,
किसान न्याय के लिये दर-दर भटकने को मजबूर….
मंडला जिले के ग्राम पंचायत झुग्गी पौड़ी, जनपद पंचायत मोहगांव में एक पीडित किसान की पुश्तैनी जमीन के फर्जी सीमांकन होने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीडित किसान का कहना है कि गांव के पटवारी ने गांव के कुछ लोगों के साथ मिलकर उसके खेत का फर्जी सीमाकंन कर दिया। साथ ही आपसी रंजिश के चलते पीडित किसान की पुश्तैनी जमीन में घुसपैठ कर तोड़फोड़ कर दी। जिससे किसान को कई आर्थिक नुकसान एवं परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में पीडित किसान ने कलेक्टर से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जाकर इसकी शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, मंडला से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।