डिप्टी कलेक्टर का ताबड़तोड़ निरीक्षण, विद्यालय में दौड़ी फुर्ती—बढ़ा उत्साह

28

 

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले के डिप्टी कलेक्टर सचिन जैन आज अकेले ही आकस्मिक निरीक्षण हेतु पीएम श्री शासकीय हाईस्कूल सेमरखापा पहुँचे। एकीकृत व्यवस्था के अंतर्गत शासकीय बैगा आश्रम – प्राथमिक एवं माध्यमिक विभाग का भी उन्होंने ताबड़तोड़ निरीक्षण किया।
इस दौरान प्राचार्य कृष्ण कुमार हरदहा लगातार निरीक्षण के समय साथ में उपस्थित रहे।

शैक्षणिक व्यवस्था और स्वच्छता पर पैनी नजर

निरीक्षण में कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियाँ, उपस्थिति, स्वच्छता, अभिलेख संधारण तथा रसोई व्यवस्था की गहन जाँच की गई। बच्चों को भोजन करते हुए देखा गया तथा भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया।

मैदान में पहुँचे अधिकारी—बच्चों के साथ खेली वॉलीबॉल

निरीक्षण का सबसे उत्साहजनक क्षण तब आया जब डिप्टी कलेक्टर श्री जैन ने मैदान में पहुँचकर हाईस्कूल के विद्यार्थियों के साथ स्वयं वॉलीबॉल खेला।
अचानक मैदान में अधिकारी को देखकर बच्चों में अतिरिक्त ऊर्जा और उत्साह भर गया और पूरा विद्यालय प्रांगण उल्लास से भर उठा।

सुधार के निर्देश

निरीक्षण के अंत में उन्होंने विद्यालय स्टाफ को आवश्यक सुधारात्मक निर्देश दिए तथा शैक्षणिक गुणवत्ता और अनुशासन को और मजबूत करने पर बल दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.