हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति द्वारा किया गया वृक्षारोपण

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले में मानव सभ्यता वा संस्कृति के विकास ,राष्ट्र की प्रगति एवं खुशहाली में वनों की महत्वपूर्ण भूमिका है।सृष्टि की रचना जल ,अग्नि, वायु,आकाश, पृथ्वी इन पांच तत्वों से हुई है ये सब प्रकृति के अनमोल उपहार है,इनका संतुलन भी आवश्यक है बढ़ते हुए प्रदूषण से इनका संतुलन बिगड़ गया है जिससे खुशहाली बदहाली की ओर जा रही है।आइए हम सब मिलकर हरियाली ला कर खुशहाली बढ़ाएं । यदि हम प्राकृतिक संसाधनों सरंक्षण के लिए समुचित कदम उठाएं तो अपने बच्चों को बेहतर भविष्य दे सकते है।हमे प्रकृति की रक्षा कर समृद्ध एवं उन्नति शील ,स्वच्छ,स्वस्थ भारत का निर्माण करना है।
१८ नवंबर को सदगुरू बाबा ईश्वरशाह जी का प्राकट्य दिवस है इस पावन अवसर को यादगार बनाने हेतु हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति कटनी शाखा मंडला द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया। जिसमें शहर के प्रबुद्ध वर्ग महिलाएं पुरुष बच्चे सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
मंडला स्थित हरे माधव ध्यान वाटिका में हरे माधव अरदास ,कीर्तन ,वृक्षारोपण,भंडारा का भव्य आयोजन किया गया।
वृक्षों से ही वसुंधरा मनोरम वा सुहानी होगी यही नेक संदेश प्रभु सदगुरू बाबा ईश्वर शाह जी प्रेरणा से प्राप्त हुआ है। जिसे हम शिरोधार्य करते है।