घुघरी जनपद में भ्रष्टाचार चरम पर: सरपंच–उपसरपंच–सचिव की तिकड़ी ने बिना काम निकाले लाखों हड़पे?
जनपद घुघरी की ग्राम पंचायतों भ्रष्टाचार चरम में
सरपंच उपसरपंच और सचिव की तिकड़ी कर रही हैं कमाल
बिना कार्य के निकाल ली लाखों की राशि
ग्राम वासी कर रहे शिकायत लेकिन प्रशासन मौन..

रेवांचल टाइम्स – मंडला, जिले में मानो जिला प्रशासन की भूमिका संदिज्ञ नज़र आ रही है जहाँ आए दिन जिले की ग्राम पंचायतों में जम के सरकारी ख़ज़ाने की लूट करते हुए विकास के नाम पर खुला फर्जीवाड़ा हो रहा हैं और वह मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ हैं पर न जिला प्रशासन और न ही जिले के ज़िम्मेदार जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे अब जनता भी दबी जुबान से कहने लगी है की अभी एक ही थेले के। चट्टे बट्टे लोग शिकायत करते है तो अधिकारियो को जाच के नाम पर संरक्षण और वसूली अभियान चल जाता है भ्रष्टाचार ग़बन और पद का दुरुपयोग इस जिले की पहचान बन चुकी है!
वही सूत्रो की जानकारी के अनुसार जिले की घुघरी तहसील मुख्यालय घुघरी में इन दिनों भ्रष्टाचार अपनी चरमसीमा में पहुंच चुका है जहां ग्राम पंचायत से लेकर जिला पंचायत तक शिकवा शिकायत का दौर निरंतर जारी है लेकिन न ग्राम पंचायत में सुनवाई हो रही है और न मुख्य मंत्री के द्वारा संचालित जनसुनवाई में किसी भी प्रकार से निराकरण किया जा रहा जबकि शिकायत की नियमतः जांच और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन तहसील मुख्यालय में शिकायत केवल एक कागज बनकर रहा गया है जिसको ग्राम पंचायत के कर्मचारियों से लेकर जिले के मुखिया कलेक्टर के हाथों में देने के बाद भी कोई विधिवत जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हो पा रही है
वही आम जनमानस तो अब कलेक्टर की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठा रहे हैं कि शिकायत पर जांच और कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है..
पैसों में बहुत ताकत होती है
वहीं ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं कि सरपंच सचिव के द्वारा जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी से लेकर कलेक्टर तक को पैसों के दम पर जांच न करने और जांच को दबाने के आरोप लगाये जा रहे हैं कि सरपंच सचिव के द्वारा सार्वजनिक रूप से कहा जाता है कि हम जनपद से लेकर कलेक्टर तक को पैसे देते हैं तो हमारी जांच और हम पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकता इसलिए जहां चाहे शिकायत करो हम तो भ्रष्टाचार करते रहेंगे
पंचायत राज अधिनियम की उड़ा रहे धज्जियां
पंचायत राज अधिनियम में स्पष्ट रूप से लेख है कि कोई भी जनप्रतिनिधि किसी भी प्रकार से शासकीय योजना का लाभ और उसके अंतर्गत किसी भी प्रकार से ठेकेदारी नहीं कर सकता लेकिन ग्राम पंचायत छतरपुर के उपसरपंच के के बेटे के द्वारा मटेरियल सप्लायर के नाम से लाखों रुपयों का लेने-देन किया गया है जो कि गलत है फिर भी शासकीय पोर्टल में साफ दिखाई देने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है
जनपद में केवल पैसा चलता है
वहीं छतरपुर ग्राम पंचायत के सचिव ग्राम वासियों को खुलेआम कहते नजर आते हैं कि तुम लोग हमारी शिकायत केवल जनपद तक ही कर सकते हो हमारी शिकायत का समाधान कैसे करना है वो हमें पता है जनपद पंचायत घुघरी में केवल पैसा चलता है पहले पंचायत अधिकारी थे वो भी सैट होते थे जो नये आये हैं वो भी सेट हो जाते हैं
शिकायतों का अंबार लेकिन समाधान शून्य
तहसील मुख्यालय में आये दिन शिकायतें होती हैं लेकिन कहीं न कहीं ये बात सच साबित होती है कि शिकायत की जांच और उन पर समाधान और कार्रवाई आज दिनांक तक नहीं की नहीं गई या फिर जेब का खयाल रखते हुए कोई कार्रवाई नहीं हुई
इनका कहना है
फर्जी बिलों के माध्यम से सरकारी खजाने से लाखों रुपयों का आहरण कर लिया गया है जब भी कागजों और बिल बाउचर की बात करते हैं तो टाल-मटोल करके कोई सही जानकारी न सही जबाब देते है.
बिना काम कराये लाखों रुपयों का आहरण कर लिया गया है..
बबलू साहू
ग्राम वासी छतरपुर घुघरी
सचिव से लेकर सरपंच उपसरपंच तक अधिकारी कर्मचारी को पैसों में सेटिंग करने की बात करते हैं कि हम तो जनपद से लेकर कलेक्टर तक सब को पैसा देते हैं, हमारे ऊपर कोई कार्रवाई नहीं कर सकता जहां लगे वहां शिकायत करो और जितनी लगें उतनी करों और जहाँ लगे वहाँ करों हमे कोई फ़र्क नहीं पड़ता है!
रामलाल
ग्राम वासी छतरपुर घुघरी
मुझे जानकारी नहीं है कि कितना डस्ट डाला गया है देखकर बताता हूं कहां कितना डला है!
नरेंद्र मरावी
सरपंच ग्राम पंचायत छतरपुर घुघरी