पवई में समर कैंप समापन पर खिलाड़ियों को मिला सम्मान, जूते, किट व प्रमाणपत्र वितरित

37

रेवांचल टाइम्स पन्ना पवई खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 1,5,2025 से 30,5,2025 तक आयोजित समर कैंप का समापन आज दिनांक 17,6,2025 को
पवई थाना परिसर में गरिमामय समारोह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विभागीय खिलाड़ियों को जूते, खेलकिट, शर्ट, प्रमाण पत्र और मोमेंटो वितरित किए गए।

कार्यक्रम का आयोजन खेल युवा कल्याण विभाग के जिला खेल अधिकारी श्री एस.पी. सिंह बघेल एवं **पवई एसडीओपी श्री एस.पी. सिंह बघेल के विशेष प्रयासों से संपन्न हुआ। बच्चों को खेल गतिविधियों के प्रति उत्साहित करने के उद्देश्य से यह सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

सम्मान समारोह में थाना प्रभारी का विशेष योगदान

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवई थाना प्रभारी श्री त्रिवेंद्र त्रिवेदी रहे। उन्होंने खिलाड़ियों को सिर्फ खेल ही नहीं, बल्कि शिक्षा में भी उत्कृष्टता प्राप्त करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर पवई थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक श्री गणेश सिंह द्वारा नियमित रूप से मैदान में अभ्यास कर रहे बच्चों को **स्वयं के खर्चे से किट एवं शर्ट प्रदान की गई, जो सराहनीय पहल रही।

खेल विभाग के अधिकारी और गणमान्य रहे उपस्थित

कार्यक्रम में *विकासखंड खेल प्रभारी श्री विवेक रविशंकर सिंह, **श्री मुस्तकीम खान, **श्री सत्यम पाठक, **श्री शिवम वाल्मीकि, **श्रीमती गौसिया खान, **श्री रामभगत कुशवाहा, **तिनका नामदेव, **दीपू वाल्मीकि* सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

साथ ही पवई थाना में पदस्थ पुलिस स्टाफ – श्री कृष्णकांत चौधरी, श्री राहुल कुमार, श्री मनोज अहिरवार, श्री वासुदेव बाला, श्री प्रमोद बागरी , श्री राम लखन सिंह, श्री प्रतीक्षा तिवारी, श्री मणिराज बागरी सहित समस्त पुलिस टीम का कार्यक्रम में भरपूर सहयोग रहा।

बच्चों को मिला प्रेरणा और सम्मान का संदेश

समापन अवसर पर बच्चों को सल्पाहार (नाश्ता) वितरित किया गया तथा उन्हें भविष्य में खेल और पढ़ाई दोनों में मेहनत करने की प्रेरणा दी गई। समर कैंप के माध्यम से बच्चों में खेल भावना, टीमवर्क और अनुशासन का विकास हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.