बिना देख-रेख के चलते जर्जर हो गई पानी टंकी, साफ सफाई कोसों दूर लोगो को मिल रहा है दूषित पानी

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, आदिवासी बाहुल्य जिले के मंडला में पी एच ई मंत्री होने के बाद भी लोगों को पानी को समस्या से जूझना पड़ रहा हैं आए दिन साफ़ स्वच्छ पानी के लिए लोगों जद्दोजहद करनी पड़ रही है ,
वही सरकार कितना भी चाह ले पर पर विभाग की मंशा जमी हकीकत नज़र आती है और कागजों के अकड़े कुछ और कहते है जिले में पी एच ई विभाग भूमिका संदिग्ध नज़र आ रही है जहाँ पानी के लिये पाईप लाइन बिछा दी गई पानी की टंकी बना दी गई पर चालू नही हों पा रही हैं टंकिया बने बने जर्जर नज़र आने लगी हैं पर योजनाएं प्रारंभ नहीं हो सक रही हैं और जैसे तेसे पानी टंकिया से सप्लाई चालू हुई भी तो रेख देख और जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते योजना में कोई सुधार नही दिखाई पड़ रहा हैं!
वही सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडला जिले की जनपद पंचायत नारायणगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत पंडरिया के नारायणगंज नगर में स्थित पानी टंकी जिसके निमार्ण हुए सालों बीत गए जिससे नगर में पानी घर-घर सप्लाई किया जाता है वह टंकी अब जर्जर स्थिति में पहुंच चुकी है बता दे कि कई महीनों से इस पानी टंकी की ना तो सफाई और ना ही मरम्मत की गई जिसके चलते अब यह अपने आखिरी दौर पर आ पहुंची है,परंतु प्रशासन अभी भी गहरी नींद में सो रहा है
पूरे नगर में होती है पानी सप्लाई, परंतु स्वच्छता पर ध्यान नहीं
इस पानी टंकी में स्टोर किए पेय जल को आधे से अधिक नगर के घरों में रोजाना सप्लाई किया जाता है परंतु इस टंकी की महीनों से सफाई नहीं हुई है और ना ही टंकी की मरम्मत पर ध्यान दिया जा रहा है,बता दे कि टंकी पर झाड़ियां एवं पौधों उग आए हैं!