पिकअप वाहन में साड़ी का फंसा पल्लू, महिला की मौत

81

,मौके से फरार हुआ वाहन समेत चालक,

दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – थानांतर्गत ग्राम भानपुर गांव मे सुबह साढ़े ग्यारह बजे के करीब पोल्ट्री फार्म वाले मुर्गी लदे पिकअप वाहन में एक महिला की साड़ी का पल्लू फंस जाने से घिसटकर महिला की दर्दनाक मौत हो गई । बताया गया कि महिला उसी वाहन में सवार होकर आई थी और अपने घर के नजदीक वाहन से उतर कर जैसे ही आगे बढ़ी ही थी कि गाड़ी में साड़ी फंस गई और घिसट जाने से महिला की मौत हो गई ।घटना के संबंध में पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महिला गणेशिया बाई पति मोहन दास उम्र 56 वर्ष दो दिनों पूर्व ग्राम राली छ ग़ अपने रिश्तेदार के यहां में दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने गई थी बुधवार सुबह एक पिकअप वाहन में सवार होकर वह अपने गृहग्राम भानपुर लौटी थी तभी घर के सामने पिकअप वाहन को रोककर महिला उसमें से उतर कर अपने घर की और आगे की ओर बढ़ रही थी उसी दौरान अनजाने में महिला की साड़ी का पल्लू वाहन के पीछे के टायर वाले हिस्से में फंस गया।तभी चालक ने गाड़ी को आगे बढ़ा दी। वाहन महिला को कुछ दूर तक घसीटकर ले गया। जिससे महिला घायल हो गई। वहीं घटनास्थल के पास ढावे में बैठे महिला के पति ने आनन फानन में 108 एंबुलेंस को कॉल किया ।एंबुलेंस की मदद से घायल महिला को सी एच सी बजाग में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।बताया गया कि पिकअप वाहन घटना के बाद वहां से भाग गया।पुलिस मामले की विवेचना कर रही है

Leave A Reply

Your email address will not be published.