सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय खेल दिवस: छिंदवाड़ा ने जीता क्रिकेट फाइनल, उपविजेता बनी सिवनी

रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ासेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के छिंदवाड़ा क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा आयोजित ‘क्षेत्रीय खेल दिवस’ का क्रिकेट टूर्नामेंट रोमांच और उत्साह से भरपूर रहा। छिंदवाड़ा क्षेत्र के चार जिलों—बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा और पांढुरना— की टीमों ने इसमें हिस्सा लिया। कड़े मुकाबलों के बाद, फाइनल मैच की भिड़ंत मेजबान छिंदवाड़ा और मजबूत दावेदार सिवनी के बीच हुई।

फाइनल मुकाबला: अक्षय पांडे की तूफानी पारी
फाइनल मुकाबले में छिंदवाड़ा टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिवनी को 48 रनों से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की। छिंदवाड़ा की जीत में सबसे बड़ा योगदान अक्षय पांडे का रहा, जिन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया। अक्षय ने 6 गगनचुम्बी छक्कों और 8 शानदार चौकों की मदद से 75 रनों की नॉट आउट पारी खेली। उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।
फाइनल में गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अमरवाड़ा ब्रांच के विश्वामित्र को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। वहीं, संतोष बन्देवार ने भी 2 विकेट लेकर टीम की जीत सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सुपर ओवर का रोमांच!
टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला सिवनी और बालाघाट के बीच देखने को मिला, जो टाई होने के बाद सुपर ओवर में जा पहुंचा। इस बेहद तनावपूर्ण सुपर ओवर में सिवनी ने अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाते हुए 7 छक्कों की मदद से अविश्वसनीय 43 रन बनाए और यह मुकाबला जीता।
पुरस्कार वितरण
टूर्नामेंट के समापन पर, क्षेत्रीय प्रमुख कुमार उत्कर्ष ने विजेता और उप-विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। पूरे टूर्नामेंट के दौरान मुख्य प्रबंधक संजय यादव ने अपनी मधुर और ज्ञानवर्धक कमेंट्री से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया, जिससे खेल का उत्साह दोगुना हो गया।