नशा मुक्ति अभियान को लेकर ग्रामवासियों और मातृशक्तियो का आंदोलन हुआ तेज
रेवांचल टाइम्स मोहगांव/मंडला मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, सेक्टर सिंगारपुर के नेतृत्व में नवांकुर संस्था देवनाला एवं सेवा समिति खैरी माल के संयुक्त सहयोग से आज नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में ग्रामीणजन, युवा, महिलाएं और सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।कार्यक्रम के दौरान ग्रामसभा के समक्ष नशा मुक्त गांव बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। ग्रामवासियों ने सर्वसम्मति से तय किया कि गांव में शराब बनाने वाले पर ₹20,000 का अर्थदंड लगाया जाएगा।शराब पीने वाले को ₹10,000 का अर्थदंड देना होगा।
शराब बनाने या पीने की सूचना देने वाले व्यक्ति को ₹5,000 की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।ग्रामीणों ने घोषणा की कि ये नियम तत्काल प्रभाव से लागू माने जाएंगे, तथा गांव को नशा मुक्त बनाने में सभी एकजुट होकर सहयोग करेंगे।
रैली के माध्यम से बच्चों और युवाओं को नशे से दूर रहने तथा समाज को स्वस्थ बनाने का संदेश दिया गया।अब देखना है कि प्रशासन इस जनआवाज को कितनी गंभीरता से लेते है और अवैध शराब बंदी की दिशा में क्या ठोस कदम उठाते है।