पवई में ज़िला बनाओ आंदोलन तेज़ — 13 दिसंबर को झंडा बाजार में होगी महत्वपूर्ण बैठक
रेवांचल टाइम्स संवाददाता — उमाकांत त्रिपाठी, पवई (पन्ना)पवई को जिला बनाने की पुरानी मांग एक बार फिर जोर पकड़ चुकी है। जिला बनाओ संघर्ष समिति ने घोषणा की है कि दिनांक 13 दिसंबर 2025, शनिवार को दोपहर 2 बजे झंडा बाजार, पवई में एक अहम बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में पवई विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, पत्रकारों और स्थानीय नागरिकों से बड़ी संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है।
पवई को जिला बनाने की तर्कसंगत मांग
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि पवई तहसील प्रदेश की स्टेट समय की तहसीलों में से एक है तथा इसका भौगोलिक क्षेत्रफल भी व्यापक है। मध्य प्रदेश में पवई विधानसभा क्षेत्रफ़ल की दृष्टि से सबसे बड़ी है!
कभी पवई तहसील के अंतर्गत आने वाले शाहनगर, रेपुरा, सिमरिया, हरदुआ-खमरिया, सुनवानी, मुड़वाडरी और कल्दा जैसे क्षेत्र प्रशासनिक बोझ बढ़ने के कारण अलग-अलग तहसीलों के रूप में विकसित किए जा चुके हैं।
वर्तमान में पवई, शाहनगर, रेपुरा और सिमरिया तहसीलें पूर्ण रूप से संचालित हैं। समिति का कहना है कि यदि पवई को जिला बनाया जाता है, तो इन सभी क्षेत्रों की दूरी 40 से 60 किलोमीटर के दायरे में ही सीमित हो जाएगी।
दूरस्थ क्षेत्रों की बड़ी समस्या
शाहनगर, रेपुरा और हरदुआ-खमरिया क्षेत्र की जिला मुख्यालय (पन्ना) से दूरी 120 से 130 किलोमीटर तक है, जिससे
आवागमन में कठिनाई
बस किराया एवं खर्च में वृद्धि
समय और संसाधनों की बर्बादी
जैसी समस्याएँ लगातार सामने आती रही हैं।
इन्हीं समस्याओं को देखते हुए समिति ने पवई को जिला का दर्जा देने की मांग को और तेज़ कर दिया है।
क्षेत्रीय 16 मांगों का मसौदा भी तैयार
जिला बनाओ समिति ने बताया कि पवई को जिला बनाने के साथ ही क्षेत्र की विकास जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 16 प्रमुख मांगों का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है, जिसे बैठक में सार्वजनिक किया जाएगा।
समिति की अपील
पवई जिला बनाओ अभियान समिति ने आम जनता, व्यापारी समुदाय और जनप्रतिनिधियों से 13 दिसंबर की बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की है, ताकि आंदोलन को मजबूत आधार मिल सके और पवई जिला बनाने की दिशा में निर्णायक कदम उठाया जा सके।