रिश्ते को किया शर्मशार मामा ने भांजी पर किया धारदार हथियार से हमला
रेवांचल टाईम्स – मंडला, घुघरी थाना क्षेत्र के ग्राम मलवाथर से बडी खबर- मामा ने भांजी पर किया धारदार हथियार से हमला- घायल यूवती की हालत गम्भीर होने की जानकारी प्राप्त हो रही हैं
मंडला, जिले के थाना घुघरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मलवाथर से एक बडी खबर निकलकर आई है, जहाँ एक कलियुगी मामा ने अपनी ही भांजी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसमे यूवती गम्भीर रूप से घायल हो गई है- अगर सूत्रो की माने तो आरोपी मामा छिबला टोला निवासी है और- अक्सर मलवाथर जाकर अपनी भांजी को गलत काम करने के लिए परेशान करता था- और आज दिनांक-12 दिसंबर दिन शुक्रवार को दोपहर-1 बजे करीब आरोपी फिर अपनी भांजी के घर मलवाथर पंहुच गया और भांजी को गलत काम करने के लिए परेशान करने लगा- बताया जा रहा है की घटना के समय युवती घर पर अकेली थी- और जब युवती ने उसका विरोध किया तो आरोपी ने धारदार हथियार से- भाजीं के सिर पर हमला कर दिया जिससे युवती की सिर पर गम्भीर चोट आई है और आरोपी खुद बेहोश युवती को अपनी पीठ पर लादकर अस्पताल ले जा रहा था- जैंसे ही घटना की जानकारी घुघरी पुलिस को लगी घुघरी पुलिस तत्काल घटना स्थल के लिए रबाना हुआ और- छतरपुर चौराहा ग्राम टिकरिया में आरोपी को गिरफ्तार कर- घायल युवती को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघरि भेजा दिया है- घुघरी पुलिस ने घटना में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दिया है- इस घटना के पीछे के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है- स्थानीय लोग इसे प्रेम संबंध बता रहे हैं।
वही पुलिस जांच के बाद ही घटना के सही कारणों से पता चलेगा