जिले के चारों ओर क्षेत्र में फिर सक्रीय हुऐ अबैध माफिया कारोबारी…. जिले के चारों ओर धड़ल्ले से दे रहे अपनी वारदातों को अंजाम

44

दैनिक रेवाचल टाइम्स – सिवनी जिले में इन दिनों भ्रष्ट और भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए प्रदेश सरकार अथक प्रयासों में लगी हुई है वहीं दूसरी ओर माफिया राज दिनों दिन हावी होते नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ जिम्मेदार भी इनको पूरी तरह सहयोग करते नजर आते हैं। जिसके चलते माफियाओं का काम फल फूल रहा है।। वही दूसरी ओर जिम्मेदारों का सुस्त रवैया कार्यवाही के नाम पर निरंतर नाकामी का परिचय देते नजर आ रहा है। जिसके चलते जिले के चारों ओर माफियाओं के होंसले बुलंद हैं। इसी तर्ज में मामला सामने आया आया है जो की केवलारी एवं खैरा पलारी क्षेत्रो के आसपास माफियाओं द्वारा दे रहे हैं अपनी वारदातों को अंजाम चाहे वह शराब माफिया हो अवैध उत्खनन करने वाले हो चाहे एक का अस्सी बनाने वाले सटोरिया हो बखूबी दे रहे हैं अपनी वारदातों को अंजाम
पूर्व से भी निरंतर अवैध माफियाओं को लेकर दैनिक रेवाचल टाइम्स समाचार पत्र के द्वारा अखबारों में खबरों का प्रकाशन प्रमुखता से किया जा रहा है। एवं निरंतर प्रशासन के संज्ञान में भी लाया जा रहा है मगर कहीं ना कहीं गांधी छाप कागज की पट्टी के आगे जिम्मेदार प्रशासन भी निरंतर इनके आगे नग मस्तक ही नजर आता हैं। जिसके चलते अवैध कारोबारी माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार खापा बाजार क्षेत्र में इन दिनों शराब माफियाओं का अंताक निरंतर जारी है।पलारी चौकी के अंतर्गत आने वाली ग्राम खापा बाजार एवं पलारी क्षेत्रों के आसपास के क्षेत्र का है। जहां शराब माफिया चड़ल्ले से अपनी बारवतों को दे रहे हैं अंजाम ग्रामीणों की माने तो पूर्व में हमारे द्वारा काई बार शिकायतें भी की जा चुकी है। मगर आज तक कोई सुखद परिणाम निकलकर नहीं आए जिसने ग्रामीणों में निराशा बनी हुई है। वही साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि में सप्ताह में एक दिन हमारे यहां बाजार लगती है आसपास के 10-20 गांव का केंद्र बिंदु माना जाता है। एवं पहली से बारहवीं तक के छात्र-छात्राएं यहां पढ़ने आते हैं। आज की युवा पीढ़ी पर गलत असर पड़ रहा है। वही शराब माफिया द्वारा रोडो में ठेला टपरिया लगाकर दुकान लगाकर खुलेआम जहां-तहां अपनी वारदातों को दे रहे हैं अंजाम रोज शाम होते ही बस स्टैंड एवं रोडो में लग जाती
हैं जमखट बाजार में शराब पीकर लोग करते गलौज एवं कर रहे हैं गांव का माहौल खराब जिम्मेदार मानो जैसे बन बैठे हैं धृतराष्ट्र वही जन चर्चा यह भी है कि संबंधित अधिकारी एवं स्थानीय प्रशासन को समय-समय पर अच्छी खासी मोटी रकम पहुंचा दी जा रही है जिसके चलते शराब माफियाओं छाती चौड़ी कर शराब माफिया खुलेआम बेच रहे हैं। शराब एवं दे रहे हैं अपनी वारदातों को अंजाम।वही जन चर्चा के अनुसार जिले के चारों ओर माफियाओं द्वारा संचालित अवैध काम चरम सीमा पर है धड़ल्ले से संचालित कर रहे हैं अपने काम वही दुसरी ओर जिले जिम्मेदारों द्वारा मानो कार्यवाही के नाम पर निरंतर नाकामी का परिचय मिल रहा है।

इस संबंध में इनका कहना है कि

क्षेत्र के चारों और बेलगाम हुए हैं अवैध कारोबारी जगह जगह हमारे सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा हमें जानकारी मिल रही है ।जिम्मेदार निरंतर उनके आगे हो रहे हैं नाकाम आए दिन होते रहता है खबरों का भी प्रकाशन मगर आज तक किसी भी तरह के सुखद परिणाम निकालकर नहीं आए हैं।
समाजसेवी रफीक खान

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.