पंचायत पेसा मोबिलाईज़र कर्मचारियों मे मंत्री को सौंपा ज्ञापन

89


मंडला – बिछिया म.प्र. पंचायत पेसा मोबिलाईज़र कर्मचारी संघ, ब्लॉक मवई, बिछिया के द्वारा अपनी मांगों को लेकर (पीएचई) विभाग मंत्री संपतिया उईके जी को ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज कुमार धुर्वे जनपद पंचायत मवई एवं बिछिया ब्लॉक सचिव अनिल मरावी के नेतृत्व में दिया गया।
ज्ञापन में बताया गया कि पंचायत पेसा मोबिलाईजर कर्मचारी विगत 7 माह से मानदेय से वंचित हैं, जिससे उनके एवं उनके परिवारों के समक्ष गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। इसके बावजूद कर्मचारी शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुँचाने का कार्य पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी से कर रहे हैं। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि शासन द्वारा कर्मचारियों से लगातार कार्य लिया जा रहा है, लेकिन समय पर मानदेय न देना कर्मचारियों के शोषण के समान है। साथ ही वर्तमान महंगाई को देखते हुए मानदेय में तत्काल वृद्धि की मांग भी रखी गई। कर्मचारी संघ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि शीघ्र ही मानदेय भुगतान एवं मानदेय वृद्धि पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो संघ को आंदोलनात्मक कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी। मंत्री संपतिया उईके जी ने कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना एवं शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.