स्वर्ण सरोवर का तनिष्क शुक्ला को साथ

26

दैनिक रेवांचल टाइम्स – स्वर्ण सरोवर गीतमाला ने तुलसी पूजन, वीर बाल पुण्य स्मरण तथा धार्मिक गीतों द्वारा अपने गीत – संगीत के कार्यक्रम का शुभारम्भ डिसिल्वा स्कूल सभागार में किया। तत्पश्चात् सदाबहार सुमधुर गीतों की स्वर लहरियां गुंजायमान होती रहीं। संस्कारधानी की शान इंडियन आइडल फेम तनिष्क शुक्ला के लिए वोटिंग अपील श्रेया खंडेलवाल ने की और पूरे 100 वोट देने का तरीक़ा प्रदर्शित किया। उपस्थित सभी गायक कलाकारों एवं श्रोताओं ने तनिष्क को अधिक- से- अधिक वोट दिलाने का संकल्प लिया। मंच संचालन अयाज़ खान, राजेश पाठक ‘प्रवीण’ तथा डॉ पुरुषोत्तम सराफ ने किया।सीता देवी सराफ, रूमा बैनर्जी, विद्या बैरागी, मंजू चतुर्वेदी, रजनी ठाकुर, नेहा राजपूत, अर्चना खंडेलवाल, छाया तिवारी, डॉ पुरुषोत्तम सराफ, डॉ अनिल वाजपेई, अलकेश सिन्हा, श्रवण मिश्रा, दुर्गाशंकर सिंगरहा, राहुल राज, सुभाष खरे, संजय सराफ, जीतेन्द्र सिंह, विजय जाटव, विजय सोनी, अश्विनी प्रजापति, महेश मेश्राम, विजय गलांडे, टिम्मी पाजी आदि गायकों ने अपनी स्वर- साधना से श्रोताओं को अभिभूत कर दिया। अलकेश सिन्हा ने आभार प्रदर्शन तथा प्रसाद वितरण किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.