फर्जी तरीके से मिला स्थायी बिजली कनेक्शन, शासकीय तालाब से पानी लूट; दर्जनों किसान सूखे के कगार पर
रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले की तहसील नैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पौड़ी में रेलवे लाइन किनारे स्थित शासकीय तालाब से अवैध जल दोहन का गंभीर मामला सामने आया है। इस तालाब पर वर्षों से दर्जनों किसानों की खेती निर्भर रही है, किंतु अब आरोप है कि एक प्रभावशाली किसान द्वारा कथित रूप से बिजली विभाग की मिलीभगत और घूस के बल पर स्थायी बिजली कनेक्शन हासिल कर लिया गया है, जिसके चलते बिना किसी वैधानिक अनुमति के दिन-रात मोटर पंप चलाकर तालाब का पानी निजी उपयोग में लिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि नहर में पाइप डालकर पानी मोड़ा जा रहा है, जिससे तालाब तेजी से सूख रहा है और अन्य किसानों की फसलें सूखे के कगार पर पहुंच चुकी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो रबी और खरीफ दोनों फसलों पर संकट गहरा जाएगा। मामले को लेकर ग्राम पंचायत पौड़ी के सरपंच द्वारा विद्युत मंडल अधिकारी नैनपुर को लिखित शिकायत सौंपकर अवैध रूप से संचालित मशीनों के बिजली कनेक्शन काटने की मांग की गई, लेकिन शिकायत के बाद भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होना बिजली विभाग की भूमिका को संदिग्ध बनाता है। इससे यह सवाल उठ रहा है कि बिना अनुमति स्थायी कनेक्शन किसके आदेश से दिया गया और क्या शासकीय तालाब की यह खुली लूट विभागीय संरक्षण में चल रही है। किसानों में भारी रोष है और उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि अवैध कनेक्शन तत्काल नहीं काटे गए और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे कलेक्टर कार्यालय एवं विद्युत विभाग के खिलाफ आंदोलन करेंगे।