अतिथि शिक्षक दो से जा रहे हैं आमरण अनशन पर

144

_नियमितीकरण की लंबित मांग को लेकर सत्रह वर्षों से शोषण करते आ रही सरकार,अब तो अतिथि शिक्षक का काम भी बनता जा रहा दूभर_

रेवांचल टाईम्स – मण्डला, मण्डला जिले के अतिथि शिक्षक भी सत्रह वर्षों से लंबित नियमितीकरण की मांग को लेकर अब आमरण अनशन पर जाने का मन बना लिए हैं। अतिथि शिक्षक परिवार मण्डला जिला अध्यक्ष पी.डी.खैरवार ने बताया है,कि प्रांतीय आह्वान पर जिले के अतिथि शिक्षक 2 जनवरी 2026 से जिला मुख्यालय में आमरण अनशन पर बैठेंगे। नियमितीकरण की लंबित मांग पर सरकार जब तक फैसला नहीं लेगी अनशन जारी रहेगा। जिले के ऐसे महिला पुरुष अतिथि शिक्षक जिनको काम से बाहर कर दिया गया है और जो वर्तमान में भी कार्यरत हैं,सभी को अधिक से अधिक संख्या बल के साथ शुक्रवार 2 दिसंबर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट रोड बिलीवर्स चर्च के सामने उपस्थित होने की अपील की गई है। शासन-प्रशासन सहित जिले के आम जनमानस, राजनीतिक पार्टियों, सामाजिक संगठनों और मीडिया के बंधु बांधवों से यथा संभव मदद की अपेक्षा की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.