विद्यालयीन खेल प्रतियोगिताएं सम्पन्न
रेवांचल टाइम्स – मंडला, भुआ बिछिया शासकीय हाई स्कूल माँझीपुर में अध्ययनरत विद्यार्थियों में शारीरिक विकास, मानसिक स्वास्थ्य, टीम वर्क और सहयोग, समय प्रबंधन, अनुशासन, खेल भावना, नेतृत्व क्षमता का विकास और प्रतिभा की पहचान के उद्देश्य को लेकर विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य कविता विश्वकर्मा द्वारा माँ सरस्वती के पूजन अर्चन व खेल मैदान के भूमि पूजन के साथ प्रारंभ हुआ।शिक्षक राकेश नामदेव द्वारा खेलों की आवश्यकता व महत्व पर विद्यार्थियों को जानकारी दी गई।विद्यालय प्रबंधन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़,बोरा दौड़,चम्मच दौड़,रस्सी दौड़, कुर्सी दौड़, संतुलन दौड़, खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, क्रिकेट, गोला फेंक, तवा फेंक, पिट्टू आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।प्रतियोगिताओं में शाला के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम का समापन ग्राम पंचायत माँझीपुर के सरपंच दीप सिंह मरावी,उपसरपंच नरेश सार्वे,शिक्षा समिति के अध्यक्ष विष्णु मरावी की उपस्थिति में हुआ।माँ सरस्वती के पूजन उपरांत विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं इनाम वितरण किया गया।समापन अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने विद्यार्थियों को शाबाशी एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर खेल हमेशा खेल भावना से खेलते हुये जीवन मे आगे बढ़ने का प्रयास करें।वक्ताओं ने विद्यालय स्तर पर आयोजित की गई इस प्रतियोगिता की सराहना कर विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दीं।पूरी प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक भुवन लाल श्रीवास, अंजुला पटेल,कृष्णा धुर्वे, प्रखर पटेल,रजनी झा ने सहयोग के साथ साथ निर्णायक की भूमिका निभाई।प्रतियोगिता में शाला के छात्र रूपांजल श्रीवास सभी खेलों का आंखों देखा हाल सुनाते रहे।समापन अवसर पर प्रभारी प्राचार्य कविता विश्वकर्मा ने सभी छात्रों को उनके प्रदर्शन के लिए बधाइयाँ दीं और उपस्थित सभी अतिथियों का विद्यालय की ओर से आभार जताया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राकेश नामदेव ने किया।