आजाद अध्यापक शिक्षक संघ का बी. ई.ओ. बिछिया के विरुद्ध धरना प्रदर्शन 6 जनवरी से

20

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला आजाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा 24 दिसंबर को कलेक्टर मंडला को ज्ञापन सौंप कर विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिछिया कुलदीप कटहल को तत्काल पद से हटाने की मांग की गई थी किंतु आज दिनांक तक शासन प्रशासन द्वारा उन्हें विकासखंड शिक्षा अधिकारी के पद से नहीं हटाया गया और ना ही उनके विरुद्ध कोई कार्यवाही की गई ।जिससे विकासखंड बिछिया के समस्त शिक्षक आक्रोशित हैं शिक्षा मानव निर्माण की आधारशिला है और इस पवित्र व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार न केवल शिक्षकों बल्कि विद्यार्थियों के भविष्य के साथ भी अन्याय है। बी. ई.ओ.द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार स्वार्थपूर्ण मांगे, अवैध वसूली ,फाइलों का लंबित रहना ,पक्षपात पूर्ण कार्यप्रणाली,शिक्षकों के साथ हो रहे अनुचित व्यवहार के विरोध में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा धरना प्रदर्शन का आयोजन 6 जनवरी 2026 से अनिश्चितकालीन तक किया जावेगा । ऐसा मानना है कि दोषी विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिछिया के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जावे । फिलहाल जिला प्रशासन की ओर से पूरे मामले पर कोई आधिकारिक प्रक्रिया सामने नहीं आई है लेकिन संपूर्ण जिले के शिक्षकों में इस तरह की कार्य प्रणाली के कारण रोष व्याप्त है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.