मानिक राव चरपे उच्च श्रेणी शिक्षक हुए सेवानिवृत्त

*छिंदवाड़ा रेवांचल टाइम्स सूर्यकांत भट्ट*
*सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह समिति मोहखेड़ द्वारा उ.श्रे.शि.श्री चरपे का किया गया सम्मान*
*मानिक राव चरपे उच्च श्रेणी शिक्षक एस बी एस मोहखेड़ से हुए सेवानिवृत्ति*
मोहखेड़ विकासखंड के शासकीय माध्यमिक सीनियर बेसिक स्कूल मोहखेड़ में उच्च श्रेणी शिक्षक के पद पर पदस्थ मानिक राव चरपे की सेवानिवृत्ति के अवसर पर विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन विकासखंड स्त्रोत समन्वयक संगीत जैन,संकुल प्राचार्य जगदीश ग्यार,विकासखंड अकादमिक समन्वयक अरविंद भट्ट एवं मनोज कोलारे की विशेष उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए नरेश दास उदासी के द्वारा मानिक राव चरपे के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।श्री चरपे ने 12 फरवरी 1983 को शास.माध्य.शाला मैनीखापा से सहायक शिक्षक के पद से अपनी सेवाएं आरंभ की तथा 1994 को स्थानांतरित होकर आपने शासकीय प्राथमिक बालक शाला बीसापुरकला में पदभार ग्रहण किया आपने उच्च पद प्रभार पर अगस्त 2024 को एस बी एस मोहखेड़ में उच्च श्रेणी शिक्षक के पद पर कार्यभार ग्रहण किया था। आपका पूरा सेवाकाल मोहखेड़ विकासखंड में ही व्यतीत हुआ। श्री मानिक राव चरपे सहायक शिक्षक ने सेवानिवृत्ति के अवसर पर अपने सहकर्मियों,विभागीय अधिकारियों,मित्रों रिश्तेदारों के प्रति आभार अभिव्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मोहखेड़ विकासखंड में अपने सेवाकाल के अवसर में व्यतीत किए हुए दिनों को कभी नहीं भूल पाएंगे उनकी स्मृति में बीसापुर एवं मोहखेड़ हमेशा बना रहेगा। बीआरसी संगीत जैन ने मानिक राव चरपे के सरल,सहज एवं व्यवहार कुशल व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए उनके दीर्घायु व सुखमय जीवन की शुभकामनाएं प्रेषित की। बीएसी अरविंद भट्ट ने मधुर स्मृति कविता के माध्यम से श्री चरपे से जुड़ी मधुर स्मृतियों की चर्चा की तथा बीएसी मनोज कोलारे ने कभी अलविदा न कहना गीत के माध्यम से उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की। सेवानिवृत्ति के अवसर पर विशेष रूप से श्री चरपे के साथ उनकी पत्नी श्रीमती अरुणा चरपे प्राथमिक शिक्षक, उनके पुत्र एवं पुत्रवधु पारस चरपे सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर एवं बेटी दामाद श्रीमती हर्षा माने एवं गौरव माने सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के द्वारा अपने पिता के द्वारा की गई सेवाओं के प्रति सम्मान समर्पित करते हुए मोहखेड़ की सेवानिवृत सम्मान समारोह समिति के प्रति सादर आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से सेवानिवृत सम्मान समारोह समिति के अध्यक्ष ताराचंद भलावी,संयोजक सुभाष टांडेकर, अब्दुल्ला खान, उपाध्यक्ष विजय आलोनकर, पीएम पोषण योजना प्रभारी सुखदेव उईके,जनशिक्षक जगदीश धुर्वे,शिवलाल गाकरे एवं हंसाराम मोहबे, रामपाल मांडेकर,प्रमोद टांडेकर हनेश उईके, अरविंद चौरसिया,अहमद शाह सैयद,भगवत राव बन्नाइत,संजय भारती, नामदेव बन्नाइत,अजीत टोप्पो, धनुष डिगर,मोतीराम उईके,विनोद पाटिल,विशेष रूप से उपस्थित रहे।