पुरानी यादों और नए संकल्पों का संगम: जनजाति छात्रावास में भव्य मिलन समारोह संपन्न

रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा
जितेन्द्र अलबेला
शासकीय महाविद्यालयीन पोस्ट मैट्रिक जनजाति छात्रावास में बीते वर्ष की विदाई और नववर्ष के स्वागत के उपलक्ष्य में एक भव्य मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम न केवल पुरानी यादों को ताजा करने का माध्यम बना, बल्कि छात्रों के सुनहरे भविष्य के लिए नए संकल्पों का साक्षी भी रहा।
पूर्व राज्यपाल छत्तीसगढ़, मणिपुर सुश्री अनुसुइया उईके की गरिमामयी उपस्थिति
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उईके सम्मिलित हुईं। उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों को शिक्षा के माध्यम से समाज की मुख्यधारा से जुड़ने और अपनी जड़ों के प्रति वफादार रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहके, गोंडवाना सर्व आदिवासी समाज के शोभाराम भलावी, सेवानिवृत्त अधीक्षक राधेश्याम, बी.एन. बिसेन और विजय सिंह हुसरे भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
अनुभवों का साझा सफर जब याद आए पुराने दिन
समारोह का मुख्य आकर्षण छात्रावास के पूर्व छात्र कोमल प्रसाद उईके रहे, जो विशेष रूप से इंदौर से इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे। उन्होंने वर्तमान छात्रों के साथ अपने संघर्ष और सफलता की कहानी साझा करते हुए कहा कि, “छात्रावास का अनुशासन और यहाँ की चुनौतियां ही हमें जीवन के असली मैदान के लिए तैयार करती हैं।”
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और सामूहिक भोज
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिससे पूरा परिसर उत्साह से भर गया। वक्ताओं ने छात्रों को उनकी सामाजिक जिम्मेदारियों और शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया।
आभार और संवाद
समारोह के अंत में छात्रावास अधीक्षक हेमकरण तिलगाम ने सभी अतिथियों और पूर्व छात्रों का हृदय से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक भोज के साथ हुआ, जहाँ वर्तमान और पूर्व छात्रों के बीच आत्मीय संवाद और अनुभवों का आदान-प्रदान देखने को मिला।