कलेक्टर विकास मिश्रा के मार्गदर्शन में आयोजित हुई टूरिज्म क्वीज प्रतियोगिता

32

दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी …कलेक्टर डिण्डौरी विकास मिश्रा के मार्गदर्शन में अशासकीय मेकलसुता महाविद्यालय डिण्डौरी में मध्यप्रदेश क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। जिसमें कुल प्रतिमागी जिले से कुल 79 विद्यालयो द्वारा 237 विद्यार्थियों का ऑनलाईन पंजियन किया गया है। 73 शासकीय एवं 06 अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सहभागिता की है। जिसमें सर्वधिक अंक प्राप्त करने वाली टीमें इस प्रकार हैंः- शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिण्डौरी 235, शासकीय मॉडल स्कूल डिण्डौरी180,शासकीय मॉडल स्कूल शहपुरा150,अशासकीय महर्षि एग्लो वैदिकविद्यालय गाडासरई130,अशासकीय राजूषा हाई स्कूल डिण्डौरी130,शासकीय उ.मा.वि.सरई125 सुपर सिक्स में चयनित टीमों के आडियो विजुअल राउंड का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिण्डौरी, द्वितीय स्थान पर शासकीय मॉडल स्कूल डिण्डौरी, तृतीय स्थान पर शासकीय मॉडल स्कूल शहपुरा, पंचम स्थान पर अशासकीय महर्षि एग्ली विद्यालय गाडासरई चतुथ स्थान पर अशासकीय राजूषा हाई स्कूल डिण्डौरी, एवं षष्ठम स्थान पर शासकीय उ.मा.वि. सरई के तीन-तीन विद्यार्थियों की सहभागिता रही। इस कार्यक्रम में विधायक ओमकार मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते जिला अध्यक्ष अवधराज विलैया भरतीय जनता पार्टी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी , विवज मास्टर शशि भूषण बघेल प्राचार्य कन्या शिक्षा परिसर समनापुर, अशासकीय मैकलसुता महाविद्यालय डिण्डौरी का सम्पूर्ण स्टॉफ, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का सम्पूर्ण स्टॉफ, समित के सदस्य शिक्षक, अभिभावक एवं विद्यार्थियों ने सहभागिता की। जिसमें विधायक एवं जिला अध्यक्ष महोदय द्वारा विद्यार्थियों का सराहना हेतु रु. 500-500 की राशि नकद प्रदान की गई।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.