आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
रेवांचल टाइम्स – मंडला, जिले के विकास खंड भुआ बिछिया में शासकीय स्नातक महाविद्यालय भुआ बिछिया में महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ प्राचार्य श्री रोहिणी कोस्टा की अध्यक्षता में किया गया। एक माह तक चलने वाले आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाना है तथा विषम परिस्थितियों में वह किस प्रकार स्वयं की रक्षा कर सकती हैं इस हेतु उन्हें सशक्त बनाना है। कार्यक्रम में महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री पंकजपुरी गोस्वामी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में छात्राओं का आवाहन करते हुए उन्हें सशक्त बनने हेतु प्रेरित किया और इस प्रकार के आत्मरक्षा प्रसंग प्रशिक्षण शिविरों में सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में बताया कि वर्तमान समय में महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों से स्वयं की रक्षा करने के लिए महिलाओं को ही मजबूत बनना होगा। इसलिए ये प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाते हैं। कार्यक्रम एवं महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ राखी वंशकार ने बताया कि महिलाओं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से सशक्त होना चाहिए । किसी भी विषम परिस्थिति में संयम से काम लेते हुए स्वयं की रक्षा करनी चाहिए। यदि महिला सरस्वती है तो अपनी अस्मिता की रक्षा के लिए वह चंडी और काली भी बन सकती है। कार्यक्रम में मंच संचालन रंजीत कुमार एवं आभार डॉ राखी वंशकार के द्वारा किया गया। इस आयोजन पर महाविद्यालय स्टाफ सहित छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।