जनपद में सेवानिवृत लेखापाल व सचिवों की दी गई भावभीनी विदाई…

136

दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग-,बुधवार को जनपद पंचायत के सभागार में सेवानिवृत शासकीय कर्मचारियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर जनपद के लेखापाल अवधेश वर्मन,विकासखंड की ग्रामपंचायत में वर्षो से अपनी सेवाए प्रदान कर चुके वरिष्ठ सचिव ईश्वर राजपूत, महेंद्र यादव,पुरषोत्तम धुर्वे, गणेश सारथी को उनकी सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह के मौके पर कार्यक्रम की शुरुवात सर्वप्रथम महात्मागांधी के तैलचित्र पर दीपप्रज्वलित कर की गई। तथा उपस्थित सभीजनों का तिलकवंदन किया गया। तत्पश्चात समारोह के दौरान सेवा निवृत सभी कर्मचारियों का फूलमाला पहना कर पुष्प गुच्छ से सम्मान किया गया। सभी कर्मचारियों को स्नेहीजनो के द्वारा उपहार भी भेंट किए गए।विदाई के अवसर पर सभी कर्मचारियों ने अपने कार्यकाल के अनुभव साझा किए।जनपद में लगभग 28 वर्ष अपनी सेवा दे चुके वर्मन बाबू ने भावुक होते हुए अपने कार्यकाल के दौरान जनपद के अमले से मिले सहयोग पर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।इस छण में वरिष्ठ सचिव ईश्वर राजपूत की आंखे भी नम हो गई।जनपद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी मुंशी लाल धुर्वे ने सभी कर्मचारियों के कार्यकाल की प्रसंशा करते हुए कहा की सभी ने शासकीय सेवा प्रदान करते हुए जीवन में कई उतार चढ़ाव देखे हैं और अपने दायित्वों का बखूबी पालन किया है जप.अध्यक्ष फूलकली बाई व जप. उपाध्यक्ष राधेश्याम कुशराम ने भी सेवानिवृत कर्मचारियों के कार्यकाल को सराहनीय व प्रशंसनीय बताया।इस दौरान जनपद के अधिकारी,पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया गया सभी कर्मचारियों के प्रशंसनीय कार्यकाल को देखते हुए जनपद की सामान्यसभा की बैठक में सभी की दो साल अतिरिक्त कार्यसेवा लेने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया है सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष उमेश साहू ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों का आभार जताया।इस मौके पर सहायक यंत्री प्रियंका मरावी, डीसी धुर्वे सहायक लेखापाल, राजबहादुर सिंह, नवल सिंह कुलस्ते, उपयंत्री मनोज चौधरी,आनंद उइके,नूतन सिंह ,शमशेर सिंह गणमान्य नागरिक रामनाथ साहू, सचिव हरिराम मरावी, एवं जनपद के अमले सहित विकासखंड के सचिव ,रोजगार सहायक , व जनपद पंचायत का अमला मौजूद रहा।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.