मंडला-निवास रोड पर दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित बाइक पत्थरों से टकराई, दो युवकों की मौके पर मौत
मंडला। मंडला-निवास मार्ग पर देर रात एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पड़े पत्थरों से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक खून से लथपथ होकर रात भर सड़क किनारे पड़े रहे।
पुलिस के अनुसार ददरगांव, मंडला निवासी दीपक और शिवकुमार यादव पिपरिया में आयोजित मड़ई मेले में शामिल होकर देर रात घर लौट रहे थे। जैसे ही वे देव डोंगरी मोड़ के आगे पहुंचे, बाइक संतुलन खो बैठी और पत्थरों से जा टकराई। हादसे में दोनों के सिर, चेहरे, सीने, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आईं, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
सुबह राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेजकर मर्ग कायम किया। घटना की खबर मिलते ही परिजन भी पहुंच गए—प्रियजनों की हालत देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।