छिंदवाड़ा के इतिहास में पहली बार ‘महाकुंभ’: एक मंच पर जुटे जिले भर के पत्रकार, अतिथियों ने की जमकर प्रशंसा

रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा|छिंदवाड़ा के पत्रकारिता जगत में मंगलवार, 6 जनवरी का दिन ऐतिहासिक रहा। महाकौशल संपादक संघ के तत्वावधान में आयोजित ‘पत्रकार सम्मान समारोह’ ने न केवल शहरी और ग्रामीण पत्रकारों को एक सूत्र में पिरोया, बल्कि जिले के इतिहास में पहली बार एक ऐसा मंच सजाया जहां कलम के सिपाहियों का भव्य सम्मान हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों ने इस पहल को अद्भुत बताते हुए आयोजन समिति की मुक्त कंठ से सराहना की।
भोजन के साथ अपनापन, सम्मान के साथ पहचान
स्थानीय स्तर पर आयोजित इस गरिमामयी कार्यक्रम की शुरुआत दूर-दराज से आए पत्रकारों के लिए स्नेह भोज (भोजन व्यवस्था) के साथ हुई। भोजन के पश्चात सम्मान समारोह का विधिवत शुभारंभ हुआ, जिसमें जिले के कोने-कोने से आए पत्रकारों की उपस्थिति ने आयोजन को भव्य स्वरूप प्रदान किया।
मंच पर सजी सत्ता और प्रशासन की गरिमा
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती निवेदिता गुप्ता (कमांडेंट, आठवीं बटालियन छिंदवाड़ा) उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथियों में शेषराव यादव (जिला अध्यक्ष भाजपा, छिंदवाड़ा), विश्वनाथ ओक्टे (जिला अध्यक्ष कांग्रेस, छिंदवाड़ा) और संदीप मोहोड़ (जिला अध्यक्ष भाजपा, पांढुरना) ने मंच की शोभा बढ़ाई।
*अतिथियों के विचार* “छिंदवाड़ा के इतिहास में यह पहला अवसर है जब पत्रकारों के लिए इतना व्यापक सम्मेलन और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सभी पत्रकारों को एक मंच पर लाना एक सराहनीय पहल है। इसके लिए महाकौशल संपादक संघ धन्यवाद का पात्र है।”
*वरिष्ठ पत्रकारों का हुआ सम्मान*
महाकौशल संपादक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश तांत्रिक की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में पत्रकारिता के स्तंभों का सम्मान किया गया। सम्मानित होने वाले प्रमुख नामों में शामिल हैं
गोविंद चौरसिया (वरिष्ठ एवं आजीवन अधिमान्य पत्रकार)
मिश्रा (आजीवन अधिमान्य पत्रकार)
ओम प्रकाश सूर्यवंशी (दैनिक खोजी खजाना)
ऊषा राउत एवं जितेन्द्र अलबेला (वरिष्ठ पत्रकार)
इनके साथ ही भारी संख्या में उपस्थित पत्रकार साथियों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
*इन्होंने निभाया अहम दायित्व*
कार्यक्रम का कुशल संचालन धनंजय बढ़समुद्रकर जोशी ने किया। समारोह को सफल बनाने में प्रदेश उपाध्यक्ष इशांशु प्रसाद, जिला अध्यक्ष विक्की डहेरिया, जिला सचिव रवि बेलवंशी, संपादक सुजीत सिंह डोंगरे, सूरज कहार सहित संगठन के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंत में कार्यक्रम की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए अध्यक्ष राजेश तांत्रिक ने आभार व्यक्त किया।