पुलिस की त्वरित कार्रवाई — डकैती के पांच आरोपी जबलपुर से गिरफ्तार, रकम एवं उपयोग की गई कार बरामद

20

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के कोतवाली क्षेत्र में दिनांक 31.12.2025 को फरियादी सुनिता मौसी उर्फ शबनम (आयु 32 वर्ष), निवासी कचहरी मोहल्ला, थाना कोतवाली मंडला द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 30.12.2025 को अपने पर्स में ₹1,50,000/- रखकर पार्वती मौसी के साथ मोटरसाइकिल में बैठकर बड़ी खैरी जा रही थी। रात्रि लगभग 08:50 बजे हनुमान घाट के आगे सफेद रंग की कार ने मोटरसाइकिल को साइड से टक्कर मारी, जिससे वह गिर गई और पर्स रोड पर छिटककर गिर गया। उसी समय कार से दो व्यक्ति उतरकर पैसे से भरा पर्स उठाकर फरार हो गए।

रिपोर्ट पर *थाना कोतवाली मंडला* में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस अधीक्षक मंडला के निर्देशन एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित की गई । अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मंडला रजत सकलेचा द्वारा आरोपियों पर रूपये 10,000 का ईनाम की घोषणा की गई। विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा संभावित रूट का पता लगाने एवं साक्ष्य एकत्रित करने हेतु तकनीकी साक्ष्य एवं सयबर सेल की सहायता से जानकारी एकत्रित की गई। पुलिस टीम द्वारा तत्पर एवं सुनियोजित कार्रवाई करते हुए सफलता प्राप्त की तथा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान यह तथ्य सामने आया कि आरोपी सलमान खान फरियादी के समूह की एक सदस्य से कुछ समय से परिचित था. आरोपी सलमान खान द्वारा परिचय का लाभ उठाकर स्वयं आना जाना एवं रेकी कर गोपनीय रूप से इनकी प्रतिदिन की गतिविधियों एवं रूपये की जानकारी एकत्र कर ली गई थी । इन्हीं जानकारियों के आधार पर आरोपीगण जबलपुर से टाटा जेस्ट कार क्रमांक MP 20 TA 1157 से मंडला आए तथा अपनी पहचान छुपाने एवं पुलिस को भ्रमित करने के लिए कार का नंबर काले टेप से बदलकर 4757 कर दिया व काले टैप से MP 20 को छिपा दिया था, घटना स्थल की रेकी की एवं योजना के तहत पीछे से टक्कर मारकर पर्स लूटकर अंजनिया मार्ग से जबलपुर भाग गए तथा बीच मार्ग में ही रुपये बाँट लिए।

*गिरफ्तार आरोपी*
1=इमरान अंसारी पिता मोबीन अहमद, 25 वर्ष, जिला जबलपुर
2=श्याम सुंदर चौहान पिता रामकुमार चौहान, 35 वर्ष, जिला जबलपुर
3=दीपक चौधरी पिता मुरारीलाल चौधरी, 39 वर्ष, जिला जबलपुर
4=मोह. सलमान पिता मोह. अकरम, 28 वर्ष, जिला जबलपुर
5=सलमान खान पिता मोह. सलीम, 28 वर्ष, जिला जबलपुर

*जप्त सामग्री*
1=लूटी गई राशि में से ₹32,100/- नकद बरामद
(शेष राशि की बरामदगी हेतु प्रयास जारी)
2=एक सफेद टाटा जेस्ट कार क्रमांक=MP 20 TA 1157

Leave A Reply

Your email address will not be published.