मंडला किन्नर लूटकांड: एक आरोपी की तबीयत बिगड़ी, जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर
मंडला। मध्यप्रदेश के मंडला में सामने आए किन्नर लूटकांड के पांच आरोपियों में से एक की तबीयत अचानक बिगड़ गई। मेडिकल परीक्षण के दौरान हालत गंभीर होने पर 35 वर्षीय आरोपी श्याम सुंदर चौहान को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली पुलिस सभी आरोपियों को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी। इसी दौरान श्याम सुंदर चौहान को तेज तबीयत बिगड़ने की शिकायत हुई। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. विजय धुर्वे ने बताया कि आरोपी का ब्लड प्रेशर अत्यधिक बढ़ा हुआ पाया गया। उसे तत्काल आईसीयू में भर्ती किया गया, लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ।
डॉक्टरों की सलाह पर आरोपी को उच्च उपचार के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उसे पुलिस सुरक्षा में एंबुलेंस से रेफर किया गया।
फिल्मी अंदाज में की थी लूट
इस मामले में आरोप है कि पांचों आरोपियों ने एक किन्नर की बाइक को जानबूझकर टक्कर मारी और फिर करीब 1.50 लाख रुपये से भरा पर्स लूट लिया। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आरोपी की हालत पर नजर रखी जा रही है।