सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” थीम के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं पुलिस मंडला के संयुक्त तत्वाधान में “हेलमेट जागरूकता रैली” का सफल आयोजन

18

रेवांचल टाइम्स – मंडला, मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के पालन में पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी जिलों में 01 जनवरी 2026 से “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” थीम पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। *राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आज *जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस मंडला के संयुक्त तत्वावधान में “हेलमेट जागरूकता रैली” का सफल आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ पुलिस लाइन मंडला से सीआरपीएफ 148वीं बटालियन के कमांडेंट विक्रांत सारंगपाणी एवं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विनोद कच्छवाहा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।

रैली का नेतृत्व जिला कलेक्टर मंडला सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक मंडला रजत सकलेचा द्वारा स्वयं किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों ने नागरिकों को हेलमेट, सीट बेल्ट, गति सीमा, नशामुक्त ड्राइविंग एवं यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया। यह बाइक रैली पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर नेहरू स्मारक, वैगा–बैगी चौक, चिलमन चौक, बस स्टैंड, लालिपुरा, बिंझिया, माहिष्मति घाट, महाराजपुर से होते हुए पुनः पुलिस लाइन में समाप्त हुई। रैली में शामिल प्रतिभागियों ने अनुशासन एवं यातायात नियमों का पूर्ण पालन करते हुए शहर भ्रमण किया।

कलेक्टर मंडला एवं पुलिस अधीक्षक मंडला ने नागरिकों से क़ि अपील

कि जीवन की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि माह जनवरी में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
शासकीय अधिकारी–कर्मचारियों हेतु हेलमेट व सीट बेल्ट अनिवार्य किए गए हैं। नियमों का उल्लंघन करने पर समझाइए दी जाएगी, उसके उपरांत नियमों का उल्लंघन करने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। यह व्यवस्था आम नागरिकों पर भी लागू होगी। *उद्देश्य दंड देना नहीं बल्कि लोगों की जान बचाना है।*

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह* के दौरान जिले में स्कूल–कॉलेज कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, रैली, कार्यशालाएं, हेलमेट–सीट बेल्ट प्रवर्तन अभियान, भारी वाहनों की जांच, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर विशेष कार्रवाई, “राहवीर योजना ”* जागरूकता कार्यक्रम तथा मीडिया/सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार संचालित किए जाएंगे, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला शिवकुमार वर्मा, एसडीएम श्रीमती सोनल सिडाम, एसडीओपी पीयूष मिश्रा, थाना प्रभारी, यातायात प्रभारी एवं पुलिस विभाग, सीआरपीएफ , होम गार्ड, अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.